नवादा : देर आये, लेकिन दुरुस्त आये। आखिरकार आरटीआई ने दिखा दिया अपना कमाल। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल प्रखंड शिक्षक की सेवा को समाप्त कर दिया है। इससे संबंधित पत्र जिला पंचायत राज पदाधिकारी समेत सभी संबंधित को उपलब्ध करायी गयी है।
क्या है मामला
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के उ० म० विद्यालय वराइजरा में हिन्दी विषय के लिए उज्जवल कुमार आजाद की नियुक्ति की गयी थी। उक्त नियुक्ति में प्रस्तुत किया गया शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी था। आरटीआई से हुआ खुलासा:- जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने आरटीआई के तहत शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मांग की थी। उपलब्ध कराये गये प्रमाण पत्र से स्पष्ट था कि स्नातक में कहीं हिन्दी विषय में स्नातक था ही नहीं।
किया प्रथम अपील दायर
उन्होंने उक्त मामले में प्रथम अपीलवाद संख्या 13/2023-24 दायर किया। उक्त क्रम में लम्बी प्रक्रिया के तहत सुनबाई व आरोपी के उपस्थित नहीं होने पर अंतिम निर्णय के तहत नियुक्ति को रद्द कर डीईओ ने न्याय किया। उन्होंने ज्ञापांक 2234 दिनांक 23/07/24 के तहत सूचना संबंधित लोगों को उपलब्ध करायी है।
भईया जी की रिपोर्ट