पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन भी हंगामेदार रहा। वहीँ, बिहार सरकार और सीएम नीतीश पर राजद विधायक विजय मंडल द्वारा किये गए टिपण्णी के बाद सत्ता पक्ष ने खूब हंगामा किया। सदन से बाहर निकलने के बाद मीडिया के सवाल पर विजय मंडल ने कहा कि उन्होंने कोई भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग नहीं किया तो शब्द कहा वो आपत्तिजनक हो गए।
बिहार सरकार भठियारा सरकार
दरअसल, राजद विधायक विजय मंडल ने विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान बिहार सरकार और नीतीश कुमार को लेकर भठियारा शब्द का इस्तेमाल किया था, इसको लेकर सत्ता पक्ष ने खूब हंगामा किया। वहीं, सदन के बाहर आने पर जब मीडिया ने इस सम्बन्ध में उनसे सवाल किया तो इसपर उन्होंने हमने बार-बार बिहार सरकार को लेकर भठियारा शब्द का प्रयोग किया, लेकिन कभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया। मुख्यमंत्री के बारे में बयान दिया कि वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। बोलते हैं कि राजस्व के चलते अपराध है तो उसमें रोक क्यों नहीं लगाते हैं, कौन रोक लगाएगा?
भठियारा एक खास जाति का नाम
वैसे, अगर भठियारा की बात करें तो ये कोई अप्पतिजनक शब्द या गाली तो नहीं, लेकिन हाँ एक खास जाति समुदाय का नाम है जो भूमिहीन घुमक्कड़ किस्म के लोग होते हैं। जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट के अनुसार इस जाति (भठियारा) के लोगों की मौजूदा संख्या मात्र 27,263 यानी कि एक प्रतिशत से भी कम है। भारतीय संविधान में इनका भी स्थान है। ये लोग खुदको मुगलों द्वारा लाया गया बताते हैं।