नवादा : हिसुआ थाना प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के महादेव मोड़ स्थित विशाल कुमार के मकान में किराए का कमरा लेकर चोरी एवं छीनतई जैसे कांड को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को चोरी की बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक हिसुआ थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव निवासी रामनंदन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार और सकरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार का 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ संत कुमार है।
मकान को घेरकर दो चोरों को पकड़ा
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद हिसुआ थाने की पुलिस टीम के सहयोग से महादेव मोड़ स्थित विशाल कुमार के मकान की घेराबंदी कर दो स्थानीय गवाहों की सहमति बाद मकान की तलाशी प्रारम्भ की। पुलिस छापेमारी की खबर सुनकर मकान मालिक विकाश कुमार भी पहुंच गए। तलाशी के दौरान मकान में मौजूद रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के बजड़ा गांव निवासी रामनंदन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार और सकरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार का 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ संत कुमार के रूप में की गयी।
चोरी का बाइक और मोबाइल जब्त किया
वहीँ, मकान के तलाशी के दौरान दोनों के कमरे के प्रवेश द्वार के पास छुपा कर रखे गए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के एक होंडा कंपनी की बाइक को भी जब्त कर लिया गया। युवकों के पास बाइक का कोई भी कागजात नहीं था साथ ही इन दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन मिला पूछताछ करने पर इन दोनों ने दो का पासवर्ड बताया। जबकि, एक का नहीं। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर जब्त बाइक के बारे में बताया कि यह बाइक अपने दोस्त सकरा निवासी संतू सिंह का पुत्र बजरंगी कुमार के साथ मिलकर चुराया है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या 436/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल करने और गिरफ्तार दोनों युवकों के आपराधीक इतिहास को खंगालनें में जुट गई है। मौके पर एसआई धनवीर कुमार तथा संतोष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट