नवादा : नालंदा के मुखिया पति का शव जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने गुरूवार की रात्रि बरामद की है। मुखिया पति हत्या अवैध बालू का धंधा में वर्चश्व को लेकर होने की बात सामने आ रही है। मृतक मुखिया पति की पहचान नालंदा जिला गिरियक प्रंखड के सतौआ पंचायत की मुखिया ललीता देवी की 45 वर्षीय पति बालवीर यादव उर्फ बालो यादव की रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पति का अपहरण गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे गिरियक-शाहपुर पथ पर आदमपुर हाई स्कूल के पास से अपराधियों ने कर लिया था। घटना की सूचना मृतक मुखिया पति के परिजन के द्बारा पुलिस को दी गई। सूचना बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा किया, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। इस दौरान वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्ह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी और एफएसएल टीम को देते हुए ममाले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सूत्रों की मानें तो अवैध बालू कारोबार से संबंधित मृतक के विरूद्ध गिरियक थाना में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया ललीता देवी अपने निकटतम प्रतिद्बंदी को बहुत कम वोट से हराकर मुखिया बनी थी। जानकारी के अनुसार प्रतिद्बंदी से बराबर कभी जमीनी विवाद तो कभी आपसी वर्चश्व को लेकर गोलीबारी तथा मारपीट की घटना घट चुकी है।
भईया जी की रिपोर्ट