नवादा : देर से ही सही लेकिन राज्य सूचना आयोग सुनबाई करता है। भले ही याचना करने वाला हताश-निराश होकर सुनबाई की आश छोड़ घर बैठ जाय। कुछ इसी प्रकार की कहानी जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के दरांवा पं सचिव की है। वे अपनी मनमानी पर निश्चित हो गये थे, लेकिन एकबार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। राज्य सूचना आयोग ने सुनबाई की तिथि निर्धारित कर दी है।
क्या है मामला
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने दरांवा पं सचिव से वर्ष 2006 व 2007 में पंचायत में नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फोल्डर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। सहमय फोल्डर उपलब्ध न कराने पर उन्होंने प्रथम व द्वितीय अपील दाखिल की। बावजूद संतोषजनक सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर राज्य सूचना आयोग में अपीलवाद दायर किया।
सोया रहा आयोग
दायर अपीलवाद में आयोग लम्बे समय तक सोया रहा, लेकिन उन्होंने आश नहीं छोड़ी। परिणाम सुखद रहा और अब सुनबाई की तिथि निर्धारण कर सूचना उपलब्ध करायी है। ऐसे में दरांवा पं सचिव की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ गयी है। बता दें पं सचिव पर इसके पूर्व पांच हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित हो चुका है। उक्त जुर्माने की राशि भी अबतक जमा कराने से बचते रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट