मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के डीएम ने बुधवार को स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों को हिंदी पढ़ाया। इसके साथ ही वहां के हिंदी सहायक शिक्षक ओम प्रकाश दास को निलंबित करते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही विद्यालय का निरिक्षण नहीं करने के कारण इस तरह की अनियमितता को लेकर बीईओ से स्पष्टीकरण भी माँगा है। डीएम ने उक्त एक्शन कुतलुपुर पंचायत के राम सिंह टोला मध्य विद्यालय, कुतलुपुर का निरीक्षण के दौरान लिया।
हिंदी शिक्षक को किया निलंवित
दरअसल, कल यानी कि बुधवार को मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह विद्यालय निरिक्षण करने कुतलुपुर पंचायत के राम सिंह टोला मध्य विद्यालय, कुतलुपुर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने बच्चों को हिंदी पढ़ाया। और बच्चों से पठन-पाठन की गहनता से जानकारी लेते हुए पांचवी कक्षा के बच्चों से बारी-बारी से हिंदी पढ़ने को कहा, लेकिन पांचवी कक्षा का कोई भी छात्र ठीक से हिंदी नहीं पढ़ पाया। इसके बाद उन्होंने हिंदी के शिक्षक के बारे में जानकारी लेते हुए सहायक शिक्षक ओम प्रकाश दास को निलंबित करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दे दिया।
बीईओ से माँगा स्पष्टीकरण
वहीँ, जिलाधिकारी ने इस दौरान अन्य विषयों के बारे में भी सवाल किया लेकिन, किसीका भी जवाब संतोष जनक नहीं था। इसके बाद उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु भगवान स्वरूप होते है। उन्हें तन्यमता से बच्चों को पढ़ाना चाहिए। लेकिन, इस तरह से शिक्षा देने से बच्चों के भविष्य पर काफी गहरा प्रभाव पड़ेगा। शिक्षकों को इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। वहीं, हिंदी के सहायक शिक्षक को निलंवत करने और वेतन रोकने का निर्देश देते हुए। विद्यालय का निरिक्षण नहीं करने और इस तरह की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बीईओ से स्पष्टीकरण माँगा है।