नवादा : आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला को नगर के बिंदेश्वरी शकुंतला एजुकेशनल-हेल्थ सोसाइटी ने लैपटॉप उपलब्ध कराया। महिला तकनीक के बारे में जानकारी रखती है, लेकिन उनके पास संसाधन नहीं था और पति भी काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। समिति के सचिव बृजेश राय और कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ने मिलकर इस बिंदु पर पहल करते हुए महिला एकता कुमारी को लैपटॉप उपलब्ध कराया ताकि वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
महिला को लेनेवो कंपनी का लैपटॉप दिया
दरअसल, नगर के बिंदेश्वरी शकुंतला एजुकेशनल-हेल्थ सोसाइटी के द्वारा अपने कार्यालय के पास आर्थिक रूप से कमजोर महिला को लैपटॉप उपलब्ध कराया। महिला टेक्निकल जानकार थी परंतु आर्थिक तंगी और संसाधन की कमी के कारण कुछ भी करने में असमर्थ थी। इसी को लेकर समिति के सचिव बृजेश राय एवं कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ने इस बिंदु पर पहल कर नवादा निवासी बीमार राकेश कुमार सिन्हा की पत्नी एकता कुमारी को लेनेवो कंपनी का लैपटॉप दिया। महिला को समिति द्वारा लैपटॉप देकर मजबूत बनाने के लिए काफी सराहनीये काम किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट