गया :बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब न्याय के मंदिर कोर्ट कैंपस में भी दिनदहड़े गोलीबारी की घटना का अंजाम देने से खौफ नहीं खा रहा है। तजा मामला में गया के शेरघाटी कोर्ट कैंपस में अपराधियों ने दिनदहाड़े पेशी के लिए आये दो लोगों को गोली मार दी। घटना के बाद से कोर्ट परिसर में खौफ का माहौल कायम है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक, शेरघाटी स्थित कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पेशी के लिए आये लोजपा रामविलास के नेता मो० अनवर की हत्या के आरोपी फोटू खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोलीबारी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
एक पुलिस जवान भी घायल
पुलिस का कहना है कि उनकी टीम हत्या के मो० अनवर की हत्या के आरोपी फोटू खान को लेकर शेरघाटी कोर्ट पहुंची थी, जहां पहले से घात लगाए बेख़ौफ़ अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो लोगों घायल हो गए, जिसमें एक पुलिस टीम में शामिल जवान है। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज जारी है जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जायेगी।