विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज बुधवार को सीएम नीतीश कुमार विपक्ष पर खासे नाराज दिखे। हंगामे से खफा मुख्यमंत्री ने राजद की महिला विधायक रेखा देवी की तरफ बोलते हुए कहा कि अरे, तुम महिला हो… कुछ जानती हो? उन लोगों ने कुछ किया है? 2005 के बाद महिला को हमने आगे बढ़ाया है। इसके बाद जब विपक्ष ने मुख्यमंत्री हाय—हाय की नारेबाजी शुरू की तब मुख्यमंत्री ने भी उन्हें जवाब दिया कि—’मुझे हाय—हाय तो आपलोग भी हाय—हाय। नीतीश के इस अंदाज पर सदन में जमकर ठहाके लगे।
राजद विधायक रेखा देवी से कहा, कुछ जानती हो…
दरअसल आज विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश जब बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष जोरदार हंगामा करने लगा। इसपर मुख्यमंत्री नाराज हो गए और आरजेडी की विधायक रेखा देवी पर भड़क गए। विपक्षी सदस्यों की तरफ देखकर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना हमने करवाया। आप लोग बस ऐसे ही बोलते रहते हैं। आरक्षण हमने करवाया था। सारा काम तो हम ही किए हैं। आप लोगों के पास कोई आईडिया था? आरक्षण मामले को लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं और केंद्र को भी हम लोगों ने दे दिया है।
मुझे हाय-हाय तो आपलोग भी हाय-हाय
इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री हाय—हाय के नारे लगाए जाने लगे। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़े होकर कहा कि आप कह रहे हैं मुझे हाय—हाय, तो आप लोग भी हाय—हाय। मुख्यमंत्री के ऐसा कहने पर पूरे सदन में ठहाके लगने लगे। इसके बाद विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए। इसपर स्पीकर ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।