विशेष राज्य के दर्जे की मांग और 65% आरक्षण को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन बीच आज मॉनसून सत्र के तीसरे दिन तीन अहम विधेयक पेश होने वाले हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण तो पेपर लीक पर सख्त कानून वाला विधेयक है। नीतीश सरकार पेपर लीक और धांधली रोकने के लिए बुधवार को विधानसभा में एक सख्त कानून ला रही है। इस कानून के तहत पेपर लीक करने वालों को 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। यह कानून सभी पर लागू होगा, चाहे वो स्टूडेंट हो, टीचर हो या कोई और।
सरकार ने मौजूदा सत्र के पहले दिन ही इस नए कानून का ड्राफ्ट विधानसभा में पेश किया था। इस कानून का नाम ‘बिहार लोक परीक्षा विधेयक 2024’ है। केंद्र सरकार पहले ही ऐसा कानून बना चुकी है और राज्यों से भी इसे लागू करने को कहा है। बिल के अनुसार, अगर कोई स्टूडेंट परीक्षा में नकल करता हुआ पकड़ा गया तो उसे 3 से 5 साल की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। अगर परीक्षा करवाने वाली कंपनी या संस्था नियम तोड़ती है तो उस पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकती है। अगर कोई सरकारी अधिकारी पेपर लीक में शामिल पाया जाता है तो उसे 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
संभावना है कि दूसरे हाफ में 2 बजे के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तब सरकार की ओर से ये तीन विधेयक पेश किये जायेंगे। सबसे अधिक चर्चा तो पेपर लीक रोकने से संबंधित विधेयक को लेकर ही हो रही है। इसके अलावा बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक भी आज सदन में पेश किया जाएगा। साथ ही बिहार मॉल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 भी सदन में लाया जाएगा।