सीएचसी कुर्था में पमाशा अभियान के तहत की गई गर्भवती महिलाओं की जांच
कुर्था,अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में सोमवार को परिवार नियोजन दिवस व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ विनीता चंदन व एएनएम, जीएनएम ,डॉ नदीम अहमद राजा ,आप्थाल्मिक अस्सिटेंट रणधीर कुमार 81 गर्भवती माता का ए एन सी जांच किया गया।
लगभग 65 महिलाओं को परिवार नियोजन हेतु परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को। परिवार नियोजन के त फायेदे भी बताये तथा छोटा परिवार खुशी परिवार के कॉन्सेप्ट को।भी समझाया।सुरक्षित प्रसव व दो बच्चों के बीच अंतर के बारे में भी बताया गया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर मौजूद थे।
पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
कुर्था,अरवल। नदौरा पँचायत के ग्रामीणों ने पँचायत मुख्यालय में पँचायत सरकार भवन के निर्माण के मांग को लेकर प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये है। धरना का नेतृत्व पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार प्रसाद व अशोक रविदास ने किया। धरना को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहाकि पँचायत सरकार भवन नियमानुकूल पँचायत मुख्यालय के गाँव में बनता है, लेकिन इसका अनदेखा किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहाकि मुखिया के द्वारा गलत तथ्य एवं गलत कागजात प्रशासन को दिखाकर पंचायत सरकार भवन अपने गांव महमदपुर में बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुखिया के द्वारा महमदपुर गांव में पंचायत सरकार का भवन बनवाने का प्रयास किया जा रहा है वह जिला व पंचायत के अंतिम छोर पर अवस्थित गांव है ।जो किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है। गांव में पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायत के कई गांव के ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।वक्ताओं ने एक स्वर में पंचायत सरकार भवन को नदौरा पंचायत मुख्यालय में बनाने की बात कही।
वक्ताओं ने जिला प्रशासन व सरकार से ग्रामीणों के हितों को देखते हुये पँचायत के मुख्यालय नदौरा गांव में ही बनवाने की मांग किया। धरना में सरपंच मनीष सिंह, मंटू कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि क्रांति कुमार, डोमन दास, मुन्ना कुमार, नीरज कुमार, संजीत चंद्रवंशी, बबन पासवान, दीप नारायण सिंह, अभिषेक मौर्य, पिंटू कुशवाहा, जोगेंद्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट