पटना : पटना के दानापुर में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बदमाशों ने एक बाइक और एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया। आग बुझाने से पहले बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। किसी भी पक्ष के तरफ से पुलिस को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। हालाँकि, पुलिस वहां लगे CCTV वीडियो फुटेज को खंगाल रही है।
बाइक में आग लगाकर फरार हो गया बदमाश
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के आनंद बाजार मठ के पास किस बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान बदमाशों ने एक बाइक और एक स्कूटी को आग के हवाले कर सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दानापुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक में लगी आग को बुझाया।
कार्रवाई के लिया खंगाला जा रहा CCTV फुटेज
घटना के सम्बन्ध में दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों गुटों में से किसी की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है। हमें “सूचना मिली थी कि दो गुटों में मारपीट के बाद दो बाइक में आग लगा दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द से जल्द बदमाशों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जायेगी।