सासाराम : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है। बाबजूद शराब कारोबारी और शराबियों का तांडव जारी है। तजा मामले में शराब बेचने और खरीदने की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस पर शराब माफिया ने हमला कर जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग में उत्पाद विभाग के सिपाही को गोली लग गई। घायल सिपाही को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारगंज की है।
एक सिपाही को लगी गोली, रेफर
जानकारी के अनुसार, कुछ लोग द्वारा शराब बेचने और खरीदने की गुप्त सूचन मिलने पर उत्पाद विभाग की पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारगंज में छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान माफियाओं ने उनपर जमकर गोलियां बरसाई। इस घटना में आरा के रहने वाले सिपाही गोविंद कुमार गोली लगाने से घायल हो गए इसके बाद गोविंद कुमार को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया है।