केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार के बाद आज मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन राजद समेत समूचा विपक्ष हाथ में झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंच गया। सदन के बाहर और सदन के भीतर महागठबंधन के विधायकों ने झुनझुना बजाकर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्षी विधायक केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मोदी सरकार को दिया जा रहा समर्थन वापस लेने की डिमांड कर रहे थे।
वेल में विधायकों का हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
जैसे ही दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी विधायक नारेबाजी करने लगे। इसके बाद हाथ में झुनझुना लेकर विपक्षी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। इसबीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही। लेकिन हंगामा बढ़ता देख थोड़ी ही देर बाद स्पीकर ने सदन को दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और कांग्रेस के शकील अहमद ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार ने झुनझुना थमा दिया है इसीलिए हमलोग इसे लेकर आज सदन आये हैं।
महागठबंधन के विधायकों का कहना है कि विशेष राज्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बिहार के साथ विश्वासघात किया। अगर बजट में केंद्र सरकार इसका ऐलान नहीं करती है तो नीतीश कुमार की जदयू पार्टी उससे अपना समर्थन वापस ले। ये लोग भाजपा सरकार से गठबंधन तोड़ें और राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हम लोगों के साथ आएं। केंद्र सरकार ने नीतीश कुमार के साथ ही बिहार को भी ठगने और झुनझुना थमाने का काम किया है। प्रदर्शन में राजद के रोशन कुमार, भाई वीरेंद्र और कांग्रेस के मुन्ना तिवारी आदि शामिल रहे।