जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डायरिया के रोकथाम के लिए दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समीति अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता मे समाहरणालय सभाकक्ष में डायरिया से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले में स्टॉप डायरिया अभियान-2024, 23 जुलाई से प्रारम्भ होकर 22 सितम्बर तक चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डायरिया से बच्चों के साथ-साथ व्यस्कों की मृत्युदर को कम करना एवं इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है।
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डायरिया मुख्यतः साफ पानी न सेवन करने एवं स्वच्छता की कमी के कारण होता है। इसलिए हमे साफ पानी का सेवन एवं स्वच्छता यथा अच्छे से हाथ धोना, अच्छे तरीके से घरेलू एवं अन्य अपशिष्टों का प्रबंधन करना साथ ही अपने व्यक्तिगत एव सामाजिक हाइजीन का ख्याल रखना चाहिए। उनके द्वारा बताया गया कि जिले को डायरिया मुक्त या कम करना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग का कार्य नहीं है अपितु यह पूरे समाज की जिम्मेवारी है।
इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ जिले के अन्य विभाग , शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, कल्याण विभाग, पंचायती राज, पीएचईडी, ग्रामीण विकास विभाग आदि के साथ माईक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है एवं संबंधित विभागों के सहयोग से हम इस अभियान के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि इस अभियान में तत्परता एवं गंभीरता पूर्वक से कार्यों का निर्वहन करें एवं लक्ष्य की प्राप्ति करें।
स्वस्थ्य शिशु से स्वस्थ्य मानव का निर्माण होता है एवं एक स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आप सभी आशा एवं एएनएम कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए प्रत्येक लोगों तक बातों को पहुँचाएँ ताकि लोग खुद से इसके लिए जागरूक रहें एवं इस बीमारी से खुद को एवं बच्चों को बचा सके। उनके द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक जागरूकता केन्द्र अवश्य स्थापित करें ताकि लोगों को बीमारियों के प्रति पूर्व जागरूक किया जा सके।
डीपीओ, आईसीडीएस को निदेशित किया गया कि प्रत्येक आँगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों के स्वच्छता से संबंधित हाथ धुलने शौच के बाद की स्वच्छता जैसे कार्यक्रम चलायें। शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया कि प्रत्येक विद्यालयों में साफ पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्था को सुनिश्चित करें साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को जागरूक करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण से उत्साह का माहौल
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया। बिहार सरकार के आईसीडीएस निदेशालय के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसे लेकर उत्साह का माहौल देखा गया ।आईसीडीएस की प्रशिक्षण पदाधिकारी पटना से पहुंची जया मिश्रा ने शांतिपूरम एवं धर्मपुर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा सामाजिक अंकेक्षण का जायजा लिया। इन्होंने सरकार के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण करवाई।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी भी उपस्थित थीं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताई कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के तहत क्षेत्र के लाभुकों के माता-पिता तथा सामाजिक अंकेक्षण समिति में शामिल लोग पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में सेविका के द्वारा उपस्थित समुदाय के सभी लोगों को जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र पर आय व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया। सभी लोगों से आग्रह किया गया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्नान करवारकर तथा ड्रेस पहनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजें।
जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य सचिव, बिहार सरकार के पत्रांक-952 के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड में चलाया जायेगा, जिसमें लोगों का कार्ड 18 जुलाई से 31जुलाई तक बनाने का कार्य किया जायेगा। सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा।
लाभुकों को कार्ड बनाने के लिए सपरिवार जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुँचना है। अरवल जिले में कुल लाभुकों की संख्या 525612 है जिसमें 265105 लोगों का आयुष्मान कार्ड अबतक बनाया जा चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में अरवल बिहार में प्रथम स्थान पर है। वर्तमान में इस बार कुल 260452 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आपूर्ति विभाग के डाटा से भी मिलान किया जायेगा और कार्ड बनाने की कार्रवाई की जायेगी।
प्रत्येक जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर इससे संबंधित फ्लैक्स बैनर लगाया जायेगा एवं लाभुकों को मूलभूत सुविधाएँ भी प्रदान की जायेगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर पहुँचना होगा। लाभुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जा सकता है जिसपर कार्रवाई की जायेगी।
गोली मारकर युवक की हत्या, लोगो मे दहशस्त का माहौल
अरवल – पटना एवं अरवल जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगीला गांव के निकट गुरुवार की रात 22 वर्षीय ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसकी बाई कनपटी में लगी हुई है। मृतक के दोनों पैर के बीच में एक देसी कट्टा रखा पाया गया है जिसमें फायर होने के बाद गोली का खोखा फसा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन युवक शाम 6 बजे अपनी मोबाइल को चार्ज में लगाकर घर से बाहर जाता था तथा वापस मध्य रात्रि तक लौटता था। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम भी युवक मोबाइल चार्ज में लगाकर घर से निकल गया था ।रात्रि 11बजे गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी। लेकिन सभी लोगों ने सोचा कि रास्ते से गुजर रही बारातियों के द्वारा पटाखा छोड़ा गया होगा ।परिवार के लोग भी सोने चले गए ।इन्होंने सोंचा कि युवक कहीं भोजन कर सो गया होगा।
शुक्रवार की सुबह जब गांव के बाहर चचेरा भाई कुंदन शौच के लिए जा रहा था तो घर से कुछ दूर नाली के निकट पीसीसी पर शव को देखा। देखते ही युवक चिल्लाते हुए वापस अपने घर पहुंचा तथा परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग भी रोते हुए घटना स्थल पर पहुचे। इसकी सूचना इमामगंज थाना अध्यक्ष दीपू मंडल को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी सूचना पटना एफएसएल विभाग को दी गई ।सूचना मिलते ही एफएसल की टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा हत्याकांड के इस मामले का बारीकी से अनुसंधान शुरू किया गया।
घटनास्थल से खून के नमूने समेत अन्य सभी संवेदनशील नमूने को एकत्रित कर थाना अध्यक्ष को सौंप दिया गया है। शव को अंत परीक्षण के लिए एम्स पटना में भेजा गया है। घटना के संबंध में मृतक की मां पुष्पा देवी के बयान पर इमामगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कांड का शीघ्र उद्वेदन कर दिया जाएगा।
सोन नहर सुरक्षा पथ पर दुर्घटना संभावित वृक्ष को किया गया चिन्हित
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज प्रमंडलीय वन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि नहर के किनारे के सड़क पर घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक, अरवल के माध्यम से बड़ी नहर पर पटना-अरवल सीमा क्षेत्र से अरवल औरंगाबाद सीमा क्षेत्र के बीच स्थलीय जाँच की गई।
जाँच प्रतिवेदन में उनके द्वारा बताया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत उक्त नहर पर कुल 44 वृक्ष पाये गये, जिनमें से 04 वृक्ष सड़क के बीचो-बीच अवस्थित है, जिस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार गत वर्षों में इसी सड़क पर 10 (दस) लोगों की सड़क दुर्घटना से मौत हो चुकी है। अतएव आवश्यक है कि सड़कों के बीचो-बीच अवस्थित वृक्षों की कटाई के साथ-साथ सड़क के किनारे लगे वृक्षों की छंटाई भी की जाए।
तदोपरांत उपरोक्त पदाधिकारियों के समर्पित प्रतिवेदन एवं अनुशंसा के अनुसार निदेशित किया गया कि नहर रोड के बीचो-बीच अवस्थित वृक्षों की कटाई एवं नहर रोड के किनारे अवस्थित वृक्षों की छँटाई यथाशीघ्र की जाय, ताकि भविष्य में अप्रत्याशित रूप से होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल दाउदनगर उपस्थित रहे।
आयुष्मान कार्ड के निर्माण में तेजी लाने के लिए समन्वय स्थापित करें- जिला पदाधिकारी
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया कि अबतक जिले में कुल कार्ड निर्माण की संख्या 459 है जिसमें कुर्था में 128, करपी में 109, कलेर में 78, वंशी में 64, अरवल में 59 एवं अन्य 21 कार्ड का निर्माण किया जा चुका है।
कार्ड निर्माण की प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं पाये जाने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा सीएससी के मैनेजर एवं एमओ को निदेशित किया कि कार्ड निर्माण के कार्य में सभी संबंधित कर्मियों एवं डीलरों से समन्वय स्थापित कर तेजी लायें एवं लाभार्थी के मोबलाईजेशन के लिए आशा एवं डीलरों को रजिस्टर के साथ-साथ सवै कार्य में भी लगायें। स्वास्थ्य विभाग के केन्द्रों पर ऑपरेटर एवं आरोग्य मित्र के द्वारा कार्ड निर्माण हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में बच्चों को आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी देने के लिए निदेशित किया गया। सभी एमओ एवं बीडीओ को निदेश दिया गया कि ऑपरेटर के उपलब्धता अनुसार पंचायतों का चयन कर फोकस कैम्प लगाया जाय। जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि विकास मित्र के माध्यम से महादलित टोले में आयुष्मान कार्ड की अद्यतन स्थिति का सर्वे करेंगे एवं विकास मित्र के माध्यम से कार्ड निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे।
आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों के साथ-साथ प्राथमिक, सामुदायिक एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी किया जायेगा। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीसी आयुष्मान, डीपीएम प्रबंधक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, शिक्षा सीएससी प्रबंधक, बीडीओ. एमओ के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट