नवादा : नारदीगंज प्रखंड अन्तर्गत प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति संदोहरा मुख्यालय को दूसरे गांव में ले जाने का प्रयास बाद आयोजित बैठक में पैक्स सदस्यों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पहुंची नारदीगंज थाना की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
परमा गांव में हुआ था आमसभा
बताया गया कि संदोहरा पैक्स मुख्यालय को नियम के लिए विरूद्ध बदलने को लेकर शुक्रवार को आमसभा परमा गांव में बीसीओ दीपक कुमार की देखरेख में आयोजन किया गया था, जिसमें पैक्स को संदोहरा से हटाकर परमा गांव में स्थानंतरण को लेकर प्रस्ताव लाया गया, जिसका विरोध पैक्स सदस्यों के द्वारा किया गया।
अचानक 15 साल के बाद परमा में क्यूं!
सदस्य टिंकू कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में पैक्स का मुख्यालय संदोहरा को बनाया गया था, लेकिन इधर अचानक 15 साल के बाद परमा गांव के कुछ लोग पैक्स मुख्यालय को अपने गांव परमा में लाना चाहते हैं। इसी को लेकर दोनों गांव के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है।
दोनों बार के आमसभा में जमकर हुआ बवाल
हंगामा को देखते हुए आम सभा को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दो बार आमसभा बुलाया गया, लेकिन दोनों बार आमसभा में जमकर बवाल हुऐ। संदोहरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2008 में जब पैक्स गोदाम का निर्माण हुआ था, तो कोई विरोध नहीं हुआ था, लेकिन अब परमा गांव के कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया किया जा रहा है।
संदोहरा गांव के अंदर आता है 6-7 गांव
पैक्स सदस्य टिंकू सहित 500 हस्ताक्षर के साथ जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है। जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में परमा गांव के एक व्यक्ति पर कई तरह का गंभीर आरोप लगाया गया है। कहा गया कि संदोहरा गांव के अंदर 6-7 गांव आता है और सभी गांव के लोग चाहते हैं कि संदोहरा में ही पैक्स का मुख्यालय बना रहे, जिससे किसी भी गांव के लोगों को परेशानी नहीं होगी। सिर्फ पंचायत के अंदर एक मात्र गांव परमा के कुछ लोग विरोध कर रहे है।
भईया जी की रिपोर्ट