पटना : शिक्षा विभाग ने बड़ी और कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी विद्यालय के कक्षा में सोने वाली तीन महिला शिक्षिका तीन साल के लिए प्रोविजन पीरियड कर दिया है। तीनों शिक्षिकाओं का क्लास रूम में सोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब जब शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए तीनों शिक्षिकाओं का तीन साल के लिए प्रोविजन पीरियड कर दिया है तो मतलब साफ है कि इनकी नौकरी तीन साल बाद पक्की होगी। और इस दौरान इनका ट्रांसफर भी नहीं हो सकेगा।
तीनों शिक्षिका के खिलाफ कड़ा एक्शन
दरअसल, बीते दिनों सहरसा जिला के बनमा ईटहरी अंचल के सरबैला मुसहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्लास रूम में 3 शिक्षिका पुष्पा कुमारी, मोना कुमारी और दुर्गावती कुशवाहा तीनो के सोने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने महिला शिक्षिका के खिलाफ शो कॉज जारी जवाब माँगा था लेकिन महिला शिक्षकों की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
हेडमास्टर से भी नहीं मिला कोई जवाब
इस मामले में शिक्षा विभाग के तरफ से क्लास में सोने वाली तीनों शिक्षिका के साथ-साथ स्कूल के हेडमास्टर सत्यनारायण चौधरी और प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौधरी से भी शो कॉज पूछा था। उन्होंने ने भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया था। तब अब जाकर शिक्षा विभाग के द्वारा उनके खिलाफ बड़ा और कड़ा एक्शन लिया है।