नवादा : बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाबजूद शराब कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाया जा सका। ताजा मामला में नवादा के सिरदला पुलिस ने 640 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन बाईक को भी जब्त किया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिछाई जाल
बताया जाता है कि पुलिस को जंगली क्षेत्र से तीन बाईकों पर लदे शराब बिक्री के लिए ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। बिछाये गये जाल की सूचना तस्करों को मिलते ही सतर्क हो दो शराब के साथ बाईक छोड़ फरार हो गया जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट