पटना : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली तीसरे चरण (BPSC TRE 3.0 ) की शिक्षक भर्ती परीक्षा कल यानी 19 जुलाई से आयोजित होने जा रही है और यह 22 जुलाई तक चलेगी। आयोग ने परीक्षा से दो दिन पहले नोटिस जारी करते हुए 7 महत्वपूर्ण नियम जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटा पहले सेंटर पर आ जाना होगा क्योंकि सेंटर का गेट परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले बंद कर दिए जायेंगे।
a – अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना होगा और परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा।
b -ई एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अभ्यर्थी को सुनिश्चित कर लेना होगा कि उनका रोल नंबर के सामने बार कोड भी छपा हो।
c -एडमिट कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन में दिया गया फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, नहीं तो परीक्षा में शामिली होने नहीं दिया जाएगा।
d -ओएमआर आंसर शीट में क्वेश्चन बुकलेट सीरीज छपा होगा। आंसर शीट पर क्वेश्चन बुकलेट संख्या लिखनी है और रोल नंबर का सिर्फ गोला रंगीन करना है।
e. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गई है। उम्मीदवारों को निर्गत प्रवेश पत्र में यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है। उनकी पात्रता के संबंध में ऑनलाइन आवेदन में किए गए प्रविष्ट में अंकित तथ्यों के आधार पर विधिवत जांच/सत्यापन के बाद उनकी अभ्यर्थिता पर आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
f – आवेदन में अंकित तथ्य में किसी भी जांच के क्रम में अन्यता पाए जाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और आयोग की इस परीक्षा या इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।
मालूम हो कि बीपीएससी ट्री-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा हो स्थगित कर दिया गया था उसके बाद अब फिर से री एग्जाम सेडयूल जारी करने के बाद कल यानी की 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक अलग अलग सेंटरों पर परीक्षा आयोजित किया जाएगा।