नवादा : निजी कंपनी के ऋणजाल में फंसी 25 वर्षीय महिला ने घर के अंदर कमरे में फाँसी लगाकर जान दे दी। खबर नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसंडा गांव की है। घटना वाले दिन घर में महिला के सिवा कोई नहीं था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पति समेत परिजन घर में नहीं था कोई
जानकारी के अनुसार अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी सुबोध चौधरी की पत्नी 25 वर्षीय पुनी देवी किसी निजी कंपनी से कर्ज लिया थी। कर्ज बापसी के लिए कंपनी के लोगों द्वारा बार-बार तकादा से परेशान पुनी देवी ने घर के अंदर कमरे में फाँसी के फंदे से झूलकर जान दे दी। घटना के समय पति समेत कोई परिजन घर में नहीं थे।
घर से नहीं निकली तो पड़ोसी को हुआ सन्देश
सुबह जब घर से बाहर नहीं निकली तब आसपास के लोगों को संदेह हुआ तो घर के अंदर गए तो देखे कि कमरे के अंदर फांसी के फंदे से झूल रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के आलोक में एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट