भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के गांव घानाडीह में बीती रात एक सनकी प्रेमी ने दो बहनों और उनके पिता को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। हमले में लड़कियों की मां भी गंभीर रूप से जख्मी है। वारदात को छपरा के रसूलपुर थानांतर्गत घानाडीह गांव में देर रात 2 बजे अंजाम दिया गया। उस समय प्रेमिका चांदनी अपनी बहन और पिता के साथ छत पर सो रही थी। प्रेमी युवक लडकी से मिलने के इरादे से छत दर छत होते हुए पहुंचा और विरोध करने पर तीनों की हत्या कर दी।
सनकी प्रेमी की करतूत, छत पर सो रहे थे सभी
घटना के दौरान चीख—पुकार और हो हल्ला सुनकर इलाके के लोग वहां जुट गए। घायल महिला को ग्रामीणों ने अस्पताल और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित कुएं से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।
लड़की मां पर भी हमला, हालत गंभीर
सारण एसपी के अनुसार तीन लोगों के हत्या हुई जिसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है। एक महिला घायल है जिसने बताया है कि लगभग दो बजे रात्रि को दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे पीछे के दरवाजे से घर में घुसे। इसके बाद छत पर सो रहे मेरे पति तारकेश्वर सिंह और मेरी दो पुत्रियों (17 वर्षीया चांदनी कुमारी और 15 वर्षीया आभा कुमारी) पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगे जिससे उन तीनों की मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने मुझ पर भी चाकू से वार किये। किसी तरह घर से भाग कर मैंने अपनी जान बचाई।
कुछ दिन पहले ही रोशन ने दी थी धमकी
गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार सुधांशु कुमार उर्फ़ रोशन और चांदनी कुमारी के बीच काफी दिनों से पहले प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। कुछ दिन पहले ही सुधांशु कुमार उर्फ रौशन द्वारा घर पर जाकर धमकी दी गई थी। इसके बाद अब परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद फिलहाल गांव में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ताकि किसी तरह का कोई बवाल नहीं हो।