गया : बिहार में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और HAM संरक्षक जीतनराम मांझी ने यू-टर्न लेते हुए उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पहले जिस तरह से गरीब लोगों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा था, अब उसमें बहुत कमी आई है। इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं। जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जेल वो जा रहे हैं जो अवैध शराब की तस्करी करते हैं। शराबबंदी हटाने की कोई जरुरत नहीं। यह बहुत अच्छा काम है।
सीएम नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र
गया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार में लागू शराब बंदी को लेकर उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि पहले जिस तरह से गरीब लोगों को जेल भेजा जा रहा था, अब उसमें बहुत कमी आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्य के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। हम कहते थे कि उन्होंने संशोधन किया और तीसरी समीक्षा जो की, इस शंसोधन के बाद पीने वालो को सिर्फ जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। आज यही हो भी रहा है। जेल बहुत कम भेजे जा रहे हैं। सिर्फ अवैध शराब की तस्कर ही जेल भेजे जा रहे हैं। ऐसे में अब शराबबंदी हटाने की कोई जरुरत नहीं है।
शराबबंदी कानून के आलोचक थे मांझी
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर 2016 से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस कानून के तहत कई लोगों पर जुर्माना लगाकर जेल भी भेजा जा चूका है। वहीँ, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इस कानून को लेकर कई बार आलोचना भी कर चुके हैं। उन्होंने कई बार सरकार पर इस शराबबंदी कानून से अत्याचार करने का आरोप भी लगाया है। लेकिन, अब जब फिर से नीतीश कुमार NDA में शामिल होकर मुख्यमंत्री है और जीतन राम मांझी की पार्टी HAM NDA का घातक दल है और इसी से तहत जीतन मांझी केंद्र में भी मंत्री हैं तो उनके शराबबंदी कानून को लेकर धनयबाद के पात्र होने की बात कही है।