समस्तीपुर : दिव्यांग दम्पति के नावालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला समस्तीपुर जिले विभूतिपुर थाना क्षेत्र की है। गांव के ही दो लोगों ने नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म कर के उसे गंभीर स्थिति में छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मामले में प्रथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नावालिग किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार गांव की ही दो व्यक्ति ने दिव्यांग दम्पति के नावालिग किशोरी को पहले अगवा कर उसके मुंह में कपड़ा बांधकर घर से दूर एक सुनसान खेत में ले जाकर हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर बारी-बारी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके बाद दोनों ने किशोरी को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। कई घंटों के बाद किसी तरह से किशोरी ने घर पहुंचकर इस आपबीती को अपने माता पिता को बताई। जिसके बाद गाँव वालों के साथ मिलकर परिजनों ने विभूतिपुर थानाध्यक्ष व रोसड़ा एसडीपीओ को मामले की जानकारी दी।
गांव के ही दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि नाबालिग किशोरी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आवेदन में रामबाबू यादव और उसके एक साथी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उचित कार्रवाई की जायेगी।