पटना : वीआईपी (VIP) सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की खबर के बाद से बिहार में सियासी पारा काफी तेज है। इस बीच अब खबर निकल कर सामने आ रही है कि एसआईटी गठन के बाद दरभंगा के एसएसपी ने इसकी जांच की जिम्मेवारी पटना में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा को दी है। एसआईटी की टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग दरभंगा शामिल हैं।
एसआईटी टीम की हेड होंगी काम्या मिश्रा
दरअसल, बीते रात अपराधियों ने वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी को उनके घर में धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस के सभी आलाकामन सूचना पाने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जिक्से बाद अब इस मामले की जांच के लिए दरभंगा एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग दरभंगा के साथ एसआईटी टीम का गठन करते हुए इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा को सौंप दी है।
लेडी सिंघम के नाम से जानते हैं पटना वाले
मालूम हो कि ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा को 2019 में महज 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा क्रैक करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुना गया। उन्हें पहले हिमाचल कैडर में नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बिहार कैडर में भेज दिया गया। और वे पटना में सचिवालय डीएसपी के रूप में तैनात हुई। सचिवालय डीएसपी के रुप में उन्होंने कई घटनाओं को क्रैक किया था। यही कारण है कि उन्हें पटनावासी लेडी सिंघम के नाम से जानते हैं।