मधुबनी में झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर आज मंगलवार की सुबह ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी गुलाब यादव के झंझारपुर और पटना तथा बिहार से बाहर पुणे के आवास पर एकसाथ की गई है। गुलाब यादव वर्ष 2015 से 2020 तक झंझारपुर से आरजेडी के विधायक रह चुके हैं। अभी उनकी पुत्री बिंदु यादव जिला परिषद अध्यक्ष हैं जबकि उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव मधुबनी से एमएलसी हैं। गुलाब यादव ने विधायक रहते 2019 का लोकसभा चुनाव भी आरजेडी के टिकट पर लड़ा था जिसमें वे हार गए थे।
झंझारपुर, पटना और पुणे में एकसाथ छापे
बिहार में आज सुबह—सुबह ED की दो अलग—अलग टीमों ने कड़ी सुरक्षा के बीच झंझारपुर के ग्राम गंगापुर और पटना के उनके आवास पर दबिश दी। अभी छापेमारी चल ही रही है और दोनों ही जगहों पर गुलाब यादव के आवास के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा कर्मी अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे। घर में केवल केयर टेकर मौजूद हैं। कुछ ऐसा ही सीन पुणे स्थित गुलाब यादव के ठिकाने की भी है। माना जा रहा कि यह छपेमारी गुलाब यादव के मनी लॉन्ड्रिंग और कई तरह की वित्तिय अनियमितताओं के सिलसिले में की जा रही है।