समस्तीपुर के दलसिंहसराय में मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर बवाल की खबर है। बीती शाम निकले मुहर्रम जुलुस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सड़क किनारे से गुजर रही एक कार पर तलवार, हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। कार में एक परिवार मधुबनी से समस्तीपुर होकर पटना जा रहा था। कार का शीशा तोड़ दिया गया और परिवार से बेवजह बदतमीजी की गई। हैरानी यह कि हमले के वक्त जुलूस के साथ चल रही पुलिस भी महज मूकदर्शक बनी रही।
तीन उपद्रवियों समेत 5 हिरासत में
जुलूस में शामिल उपद्रवी इतने पर भी नहीं रुके और सड़क किनारे सहमे खड़े कई बाइक सवारों के साथ भी मारपीट करने लगे। कार सवार परिवार की शिकायत के बावजूद मामला जब एसपी तक पहुंचा तब पुलिस एक्टिव हुई और तीन उपद्रवियों के साथ ही दो नाबालिग लड़कों को चिह्नित कर हिरासत में लिया गया। पुलिस जुलूस में शामिल अन्य उपद्रवियों की पहचान कर हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
समस्तीपुर के दलसिंहसराय की घटना
मधुबनी निवासी अमितेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार (UP 14 CX 2666) से पटना जा रहे थे। इसी दौरान दलसिंह सराय के सरदारगंज चौक पहुंचे तो वहां मुहरर्म जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने तलवार, हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से हमला कर कार का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान उन्हें और उनके बेटे को चोट भी आई।