बाढ़ : मुहर्रम त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अनुमण्डल में फ्लैग मार्च किया गया। 17 जुलाई को मुहर्रम त्यौहार को लेकर अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं नगर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के सलेमपुर, गुलाब बाग, मीरमोहल्ला, गुड़गुडिया पर सहित कई जगहों से होकर किया गया। इस फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बल शामिल थे।
शांत वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग कर शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने बताया कि जितने भी ताजिया जुलूस निकाले जायेगें, उनके आयोजकों से मिलकर शांतिपूर्ण सौहार्द तरीके से त्यौहार मनाने को लेकर निर्देश दिया गया। वही, ताजिया जुलूस के रूट का भी निर्धारण किया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मुहर्रम के त्यौहार पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों या शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट