नवादा : मुहर्रम जुलूस में फिलस्तीनी झंडा लहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए तीन असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है। घटना नवादा-जमुई सीमा पर अवस्थित धमौल बाजार का है जहां बीती संध्या को निकाले गए मुहर्रम जुलूस में शरारती तत्वों ने फिलस्तीन का झंडा लहराया और उत्तेजक नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घर में छापा मारा और फिलस्तीनी झंडा समेत तीन शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया।
पकरीबरावां एसडीपीओ की छापेमारी
जानकारी के अनुसार धमौल बाजार में रविवार की संध्या तकरीबन पांच बजे निकाले गए मुहर्रम जुलूस में फिलस्तीन का झंडा लहराया जाने लगा। दूसरे देश का झंडा देख बाजार वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में जबतक धमौल पुलिस पहुंच पाती झंडा के साथ शरारती तत्व वहां से फरार हो गये। इसके बाद पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी ने एक घर में छापामारी की और वहां झंडे समेत तीन शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए धमौल बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। नवादा पुलिस ने अपने x पोस्ट में घटना की पुष्टि की है।