सदर अस्पताल में की गयी छापामारी में नौ अबैध एम्बुलेंस जब्त
नवादा : सदर अस्पताल में शनिवार देर रात जिला प्रसाशन के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बगैर सूचना दिए अस्पताल में छापा मारा। इस क्रम में अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सबसे ज्यादा अफरा अफतफरी निजी एम्बुलेंस एवं दलालों में के बीच देखा गया। सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, डीटीओ सहित तीन सीनियर डिप्टी कलेक्टर की संयुक्त की टीम ने सदर अस्पताल में देर रात छापा मारा।
निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर में कुल 9 अवैध रूप से निजी एंबुलेंस को जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान सभी एंबुलेंस के ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहे। जिला प्रशासन ने सभी एम्बुलेंस के टायर का हवा निकाल दिया और डीटीओ को सभी एंबुलेंस को जब्त करने का आदेश दिया।साथ ही साथ उन सभी एम्बुलेंस मालिक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
संयुक्त टीम ने अस्पताल के सभी हिस्सों का निरीक्षण किया जहां मौके पर खामियां पायी गयी ।जांच के दौरान अस्पताल की सुरक्षा में लगे कई गार्ड अनुपस्थित पाए गए। वैसे अनुपस्थित गार्ड पर कार्रवाई का आदेश दिया।साथ ही साथ सिक्योरिटी एजेंसी से भी स्पष्टीकरण की मांग की। अस्पताल में एक बार फिर से साफ सफाई की व्यवस्था खराब दिखाई दी जिस पर उन्होंने डीपीएम एवं हॉस्पिटल मैनेजर को कड़ी फटकार भी लगायी।कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया।
जब जनप्रतिनिधि थानेदार का करने लगे चरण बंदना
नवादा : कहते हैं जब जनप्रतिनिधि थानेदार का करने लगें चरण बंदना तो आम जनता का मालिक भगवान ही है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति पिछले दिन जिले के पकरीबरांवा में मुहर्रम को ले आयोजित शांति समिति की बैठक में देखने और सुनने को मिली। वह वैसे जनप्रतिनिधि ने जो पूर्व प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी को सुशोभित कर वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हो।
उनके उद्गार के बीडियो वायरल होते ही प्रखण्ड में चर्चा का बाजार गर्म है। आश्चर्य यह कि वैसे पदाधिकारी का गुणगान किया गया जिनकी काली करतूतें जग जाहिर है। जिनके कार्यकाल में हाल में न्यायालय ने प्रतिकूल टिप्पणी की हो वह राम राज्य का क्या लायेगा। राम राज्य किसे कहते हैं इसकी जानकारी उन्हें है भी या नहीं?
जिस जिले में मां समेत दो बेटीयों की सामूहिक हत्या होती है, जहां नाबालिग बृद्ध महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता हो, दोपहिया-चार पहिया वाहन की चोरी होती के साथ लूटपाट व साइबर अपराध की घटनाएं होती हो, पत्रकारों को मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र किया जाता हो वहां राम राज्य? धन्य हैं पकरीबरांवा के जनप्रतिनिधि जिन्हें राम राज्य की जानकारी तक नहीं। जिले के नागरिक उनसे जानना चाहते हैं कि क्या उक्त थानेदार के कार्यकाल में अबैध शराब, बालू, हत्या, वाहन चोरी, दुष्कर्म आदि की एक घटना भी नहीं हुई? अगर हुई तो फिर राम राज्य कैसा?
प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
नवादा : स्वo रामेश्वर यादव पूण्य स्मृति दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटवासराय सभाकक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन राजद विधायक विभा देवी ने किया। बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष और शिक्षाविद अवधेश कुमार की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से विश्व स्तर की समस्याओं का समाधान चुटकियों में किया जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता स्वंय अवधेश कुमार ने की जबकि दर्जनों वक्ताओं ने शैक्षणिक कार्यशाला के रूप में उपस्थित छात्र छात्राओं को दीक्षित किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अवधेश कुमार ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास दर्जनों छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया । मंचासीन अतिथियों ने छात्राओं को एक हजार रूपये और छात्रों को पांच सौ रूपये का लिफाफा प्रदान कर आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व स्वo रामेश्वर यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके सामाजिक अवदानों को शिद्दत के साथ याद किया गया । शैक्षणिक कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने तार्किकता और चिन्तनशीलता पर जोर दिया । खास कर बच्चों में पठन पाठन के प्रति उत्सुकता जगाने की भरपूर कोशिश की।
वक्ताओं में उदय शंकर, अशोक समदर्शी, डॉ शिरोमणि सिंह, शम्भू विश्वकर्मा, रामरूप यादव, रामलखन प्रसाद, मथुरा प्रसाद, चन्द्रिका प्रसाद, देवराज पासवान, राजीव रंजन, पवन कुमार, रामवरण प्रसाद आदि शामिल थे । विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों को एक एक कर मंच पर बुलाया और अतिथियों से सम्मान दिलाया । पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में काजल कुमारी ,रौशन कुमार , सोनू कुमार , प्रीति कुमारी, मोनू कुमार प्रियांशु कुमार आदि शामिल थे। जिन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटवासराय से दशमी एवं बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया है।
मजलिस उलमा के वसी अहमद अध्यक्ष, सनाउल्लाह महासचिव निर्वाचित
नवादा : जिले के मजलिस उलमा का चुनाव पार नवादा कार्यालय में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से मौलाना मास्टर वसी अहमद सलाफी को अध्यक्ष, मौलाना सनाउल्लाह, नाजिम मदरसा इस्लामिया नूर उलूम दामिर को महासचिव और जावेद अख्तर जमात-ए-इस्लामी जनरल खज़ान को देवबंद निर्वाचन क्षेत्र से उपाध्यक्ष, कारी अनवर जकी को बरेली निर्वाचन क्षेत्र से, मौलाना जहांगीर को उपाध्यक्ष चुना गया। जमात-ए-इस्लामी से आलम कादरी और अहले हदीस से शहाब आलम, जनरल कांस्टीट्यूएंसी से मौलाना शकील सलाफी, एडवोकेट बरकतुल्लाह खान, मास्टर इब्राहिम, अब्दुल्ला आजम, साजिद हुसैन अमानवान को उपाध्यक्ष, शौकत को चुना गया।
रशीदी को बरेली सीट से मौलाना नौशाद जुबैर कासमी को देवबंद से मुबारक हुसैन अहल को जमात-ए-इस्लामी से महताब आलम नरहट, जसीमुद्दीन अंसार नगर, नसीमुद्दीन बड़े बाबू, जावेद इकबाल डुमरी, इरशाद बल्खी भदौनी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। नायब खजान में देवबंदी क्षेत्र से सचिव कारी इफ्तिखार आलम, बरेली से मौलाना महफूज आलम, कादरी जमात-ए-इस्लामी से अहल-ए-हदीस जनरल सर्किल से हाजी वसीमुद्दीन, शोएब आलम बभनूर, हाजी जुबैर उर्फ चिन्नू, मास्टर मेराज। जाहिद जफर भादुनी, मुहम्मद सुल्तान अंसारी भादुनी को नायब खजनीन बनाया गया।
नवादा जिला मजलिस उलमा वालमा की 16 वीं वार्षिक संगठनात्मक चुनाव बैठक स्पष्ट और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। प्रोफेसर अतीक अहमद ने निज़ामत की जिम्मेदारी निभाई।बैठक की शुरुआत हाफिज मिराज रहमानी भट्टा और शौकत रशीदी ने पवित्र कुरान की तिलावत से की। नातिया कलाम महासचिव प्रो.अतीक अहमद ने वित्तीय रिपोर्ट और खर्च-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया और दारुल-कजा अमीरात शरिया नवादा की रिपोर्ट मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी ने पढ़ी।
जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने वालों में मौलाना जहांगीर आलम महजूर-उल-कादरी, अब्दुल्ला आजम, अधिवक्ता बरकतुल्लाह खान, तस्लीम रजा, इफ्तिखार अहमद, जावेद इकबाल दामरी, मौलाना मेराज इमाम अल-मीनार मस्जिद नवादा, महताब आलम नरहट, मास्टर शामिल थे। रजा तस्लीम, कारी अनवर जकी, मौलाना अजमल-उल-कादरी, जहीर अनवर, मौलाना इम्तियाज जामा मस्जिद अकबरपुर, मौलाना अजीमुद्दीन नदवी मुगला खार नवादा, जिया-उल-हक सेवानिवृत्त, मास्टर मुहम्मद इब्राहिम।
गणमान्य व्यक्तियों में अब्दुल रज़ीक खान भदोनी, हाजी लईक अहमद अंसार नगर, मुहम्मद शोएब बभनूर एडवोकेट रकीब खान, मुहम्मद शहाबुद्दीन शेखपुरा, मुहम्मद शहाब आलम रिपोर्टर, साजिद हुसैन अमांवा पत्रकार, मास्टर मुहम्मद जमशेद मेहदी, इरशाद बलखुनी निदेशक अल्लामा इकबाल, डॉ. शामिल थे। अब्दुल वाहिद हुसैन, मुहम्मद जमालुद्दीन नरहट, हाफिज सैफुल इस्लाम भट्टा बोरी, मौलवी इमरान रहमानी, इमाम मस्जिद नवादा, मुहम्मद नसीमुद्दीन मेजर, बाबू मुहम्मद सरफराज खान अंसार नगर, हाफिज हिदायतुल्लाह मारवी, हाफिज मुहम्मद नौशाद आलम बनिया बिगहा, हाफिज मुहम्मद साजिद हुसैन मदरसा मदरसा कासिम उलूम, नवादा, शिक्षक मंच संयोजक मास्टर मुहम्मद शकील अख्तर अंसार नगर, मौलाना शहबाज इमाम शाही मस्जिद हसवा, मौलाना नौशाद जुबैर मलिक कासमी नाजिम अल किताब फाउंडेशन सहिन, राशिद लतीफ मुहम्मद इरशाद आलम इमाम मदीना मस्जिद मीरजापुर, एडवोकेट फैयाज, मुहम्मद मुख्तार आलम वारसी अकबर पुर, मुहम्मद अली अकबरपुर मुफ्ती अब्दुल हई मिर्ज़ापुर नवादा, मुहम्मद दानिश अजीज अध्यक्ष अल मनार मस्जिद मिरदा टोली, मास्टर मुहम्मद अकील मलिक टोला नवादा, मुहम्मद कमरुद्दीन कमालपुर, मुहम्मद इरफान अख्तर अंसारी छोटा शेखपुरा मुहम्मद नदीम भट्टा , मुहम्मद रज़ीक बुरी, मुहम्मद इरफ़ान मजलिस-ए-उल-उलमा जिला नवादा के विद्वान, डॉ. मुहम्मद जावेद अख्तर मुगला खार, मुहम्मद मंजूर आलम नरहट, मुहम्मद मुशर्रफ हुसैन नरहट, प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट