राजधानी पटना के पाटलीपुत्र इलाके में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की सूचना है। अपार्टमेंट का नाम सुपरसिटी इंक्लेव है और आग इसके चौथे फ्लोर पर लगी है। अगलगी में अंदर फंसे चार लोगों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया है जिनमें से एक की मौत होने की जानकारी मिल रही है। चारों झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोग तो भर्ती हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान बिल्डर अशोक कुमार के तौर पर की गई है। फायरब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुईं हैं। कहा जा रहा है कि संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। करीब 50 दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अपार्टमेंट तक जाने के लिए चौड़ा रास्ता न होने से दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।