बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के पंचायतों में किसानों के बीच सरकार द्वारा समय-समय से दिये जाने वाली बीजों एवं कृषि यंत्रों का वितरण प्रखंड कृषि कार्यलयों में कार्यरत कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है और प्रखंड कृषि विभाग में कार्यरत कर्मियों द्वारा समय-समय से किसानों के खेतों में जाकर बीजों के उपयोग किये जाने की जानकारी भी लिया जा रहा है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल हम बाढ़ प्रखंड में पदस्थापित रहने के साथ ही पंडारक कृषि पदाधिकारी के प्रभार में भी हैं और हम दोनों प्रखंडों के पंचायतों के किसानों को सरकार द्वारा दी जाने बाली सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास में जुटे रहते हैं। वहीँ, बाढ़ प्रखंड कृषि समन्वयक एवं नोडल पदाधिकारी कंचन सोनी सरकार द्वारा दिये जाने वाली बीज एवं अन्य सामग्रियों की सूचना दूरभाष तथा कार्यालय में बुलाकर ब्यक्तिगत रूप से किसानों को देती हैं और किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करती रहती हैं।
वहीं, कृषि समन्यक सोनी ने अपने अथक प्रयास से दर्जनों किसानों के लंबित किसान सम्मान निधि योजनाओं को भी नियमित रूप से चालू कराया।कृषि समन्वयक सोनी पंचायतों के किसानों के खेतों पर जाकर सरकारी बीजों की उपयोगिता का निरीक्षण भी करती हैं और इसके लिये अनेकों किसान कृषि समन्वयक सोनी के कार्यों की सराहना भी करते हैं। प्रखंड नोडल पदाधिकारी सोनी ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के निर्देशानुसार किसानों की लाभ के लिये सरकारी कोई भी योजना हो उसे प्रखंड के सभी किसानों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाता है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट