रुपौली उपचुनाव की मतगणना में बड़ा उलटफेर हुआ है। कुल 12 राउंड की मतगणना में से यहां अब तक 7 चरण की काउंटिंग हो चुकी है। 7वें राउंड की मतगणना में ताजा अपडेट के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 1036 वोटों से आगे हो गए हैं। 6ठे राउंड तक जदयू के कलाधर मंडल ने बढ़त बना रखी थी। लेकिन 7वें राउंड की मतगणना के बाद वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विदित हो कि अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले हुए रुपौली उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
7वां राउंड समाप्त, बीमा भारती लगातार तीसरे नंबर पर
रुपौली उपचुनाव की 7वें राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर सिंह से कुल 1036 मतों से पीछे हो गए हैं। कलाधर मंडल को 36101 तो शंकर सिंह को 37137 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं राजद की बीमा भारती पहले राउंड की गिनती से ही लगातार तीसरे नंबर पर बनी हुईं हैं। बीमा भारती को 7वें राउंड की समाप्ति के बाद कुल 20253 मत ही मिले हैं।