पटना : बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए कड़ी और बड़ी चुनौती हो गई है। बीते रात बेलगाम अपराधियों ने राजधानी पटना के वीआईपी इलाके में 40 वर्षीय एक बिजली मिस्त्री राकेश कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गया। घटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित जगदेव पथ चौधरी टोला गली की है। गोली लगने के बाद घायल बिजली मिस्त्री को बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने बिजली मिस्त्री राकेश कुमार पर एक गोली चलाई तो वह मिस हो गई। इसके बाद खुद को बचाने के लिए राकेश भागने लगा। इसके बाद अपराधियों ने दूर तक दौड़ाकर गोली मारी। इससे वह घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गया। अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया। वहीँ, तुरंत मौके पर आसपास की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को जानकारी दी गया। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले से सम्वंद्गीत पुख्ता जानकारी जुटाने में लग गई है।
वहीं, सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जायेगी। हवाई अड्डा थाना प्रभारी विनोद पीटर ने बताया कि मृतक के परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। सीतामढ़ी निवासी मृतक राकेश कुमार पटना के चौधरी टोला में किराए के मकान में रहता था। बिजली का काम करता था। बुधवार की रात वह काम के बाद घर लौट रहा था। इसी क्रम में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।