एक साल से लापता बेटे की बरामदगी को ले मां ने सड़क पर जमकर काटा बवाल
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय अनिल कुमार की पत्नी स्नेहा भारती अपने पुत्र अनुराग कुमार उर्फ सोनू की बरामदगी को लेकर बीते 22 दिनों से समाहरणालय के समीप अनशन पर थी। अपने पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार, वह बुधवार को नगर की मुख्य सड़क को जाम करने पहुंची। बांस से बैरिकेडिंग कर सड़क जाम कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने सड़क जाम हटाने का प्रयास किया।
आक्रोशित महिला ने एक फल का कैरेट उठाकर नगर थाना के एक एसआई के ऊपर फेंक दिया, जिसमें उन्हें हल्की चोट आई। तब वहां मौजूद महिला सिपाही ने गुस्साई महिला को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन महिला किसी की भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थी। वह महिला सिपाही के साथ भी उलझ गई।
पिछले 23 जुलाई को लापता हुआ था महिला का पुत्र
कुछ देर के बाद पुलिस ने बलपूर्वक महिला को उठाकर नगर थाना ले गई। इसके बाद, जाम को हटाया गया। बता दें की गोपाल नगर मोहल्ला निवासी स्नेहा भारती का पुत्र 13 जुलाई, 2023 से लापता है। इस संबंध में महिला द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी तक अपने बेटे की बरामदगी के लिए वह मां गुहार लगा चुकी है। जब इससे भी मामला का खुलासा नहीं हुआ, तब जाकर 19 जून, 2024 से लगातार 22 दिनों तक अनशन पर बैठी रही।
पुलिस ने 15 दिन का मांगा था समय
इस बीच नवादा सदर एसडीओ अखिलेश प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, सदर डीएसपी अनुज कुमार और नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार अनशन स्थल पर पहुंचकर मामला से अवगत हुए। अनशन के दौरान नगर थाना अध्यक्ष द्वारा 15 दिनों का समय मांगा था।
15 दिनों के समय समाप्त होने के बाद जब बेटे की बरामदगी नहीं हो सकी तब जाकर महिला ने डीएम के नाम पत्र लिखकर 10 जुलाई को चक्का जाम करने और 11 जुलाई को समाहरणालय के समीप आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत महिला ने 10 जुलाई को समाहरणालय के समीप सड़क जाम कर दिया। अब देखना होगा कि महिला आगे क्या कदम उठाती है। पुलिस लापता बेटे को ढूंढ पाती भी है या नहीं ?
वन विभाग की काली करतूतों का पुलिस ने फोड़ा भांडा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बंद पड़े भानेखाप अभ्रक खदान में वन विभाग की मिलीभगत से चल रहे अबैध खनन का पुलिस ने भांडा फोड़ा है। पुलिस ने छापामारी कर अबैध खनन में लगे पोकलेन मशीन व हाइवा जप्त कर वन विभाग को सौंपा है।
बताया जाता है कि झारखंड राज्य के सीमावर्ती कोडरमा जिला तिलैया के बहुचर्चित शराब व अभ्रक माफिया संजय यादव द्वारा भानेखाप में व्यापक पैमाने पर अबैध रुप से वन विभाग की मिलीभगत से खनन कराया जा रहा है। वैसे इसमें पुलिस भी दूध का धुला नहीं है। बावजूद कार्रवाई कर अपने आपको बेदाग करने का प्रयास किया है। इस बात वन विभाग क्या कार्रवाई कर रही है इसकी जानकारी पत्रकारों को देने से परहेज कर रही है। बावजूद पुलिस ने छापामारी व जप्ती का पोस्ट अपने विभागीय एक्स पर किया है।
परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, एक की हालत गंभीर, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
नवादा : जिले में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस क्रम में सड़क दुर्घटना में एक छात्र मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना नवादा – जमुई पथ बाघी बरडीहा गांव के समीप का है। दुर्घटना में केसौरी के छात्र की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकी दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
बताया जा रहा है कि केसौरी गांव के विजय सिंह के पुत्र सनोज कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार के पुत्र मोनू कुमार दोपहिया वाहन से नारदीगंज से बीए पार्ट टू की परीक्षा देकर वापस आ रहे थे तभी पीछे से ही आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को कुचलते हुए निकल गया जिससे विजय सिंह के पुत्र सनोज की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि घायल मोनू को लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया है जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं।
जैसे ही घटना की खबर गांव के लोगों को मिली गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और नवादा जमुई पथ पर विरोध जताने लगे। जिसके बाद वारिसलीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दो दिनों के अंदर विभिन्न तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उक्त दो घटना में एक भी चालक हेलमेट पहने नहीं था। लोगों का मानना है कि अबतक जितनी भी सड़क दुर्घटना हो रही है उसमें 90 प्रतिशत मोटर साइकिल चालक बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते हैं जिससे इस प्रकार की दुर्घटना हो रही है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बोलेरो में मारी टक्कर, बालक की मौत
नवादा : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने यात्री से भरी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बोलेरो सवार 14 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी। घटना बुधवार की रात्रि 11 बजे की है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह शव को कहरिया गांव के पास रखकर एनएच 82 को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों कहरिया गांव के रहने वाले थे जो अपने चचेरे भाई की शादी में मंझवे गांव जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कहरिया मोड़ के पास बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बोलेरो सवार राजेंद्र मांझी के 14 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार की मौके पर मौत हो गयी। समाजसेवी सकलदेव मांझी ने बताया कि कहरिया नदी से बालू चोरी कर भाग रहा ट्रैक्टर काफी रफ्तार में था जो अनियंत्रित होकर बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दिया।
हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पहुंचकर लोगों को समझाया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। काफी देर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात ट्रैक्टर का पता नहीं चल सका है।
शादी में जा रही सवारी गाड़ी पलटने से कई जख्मी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बुधवारा से झारखंड राज्य के महादेव मठ जा रहे लड़की की शादी के लिए जा रहे सवारी गाड़ी के पलटने से दर्जन भर लोग जख्मी हो गये। गाड़ी पलटते ही चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कादर मांझी अपनी पोती की शादी करने सवारी गाड़ी से झारखंड राज्य के महादेव मठ (घोडंसीमर) जा रहे थे। धनपुरी गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार कई लोग जख्मी हो गये। दुर्घटनाग्रस्त वाहन बुधवारा गांव के ही मिट्ठू सिंह का बताया गया है।
सूचना के आलोक में पहुंची राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह गोविन्दपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच राहत कार्य में जुट गयी है। चिकित्सक व कर्मियों के साथ Baths इलाज के साथ दवा उपलब्ध कराने में जख्मियों का सहयोग प्रदान करने में जुटी है।
दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कारावास
नवादा : नबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में कौवाकोल थाना क्षेत्र के रूपौ ओपी अंतर्गत धनावा गॉव निवासी पंकज सिहं को को 20 वर्ष का सश्रम कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई। विशेष न्यायाधीश ( पोक्सो ) के न्यायाधीश मनीष द्विवेदी ने गुरूवार को यह सजा सुनायीं। मामला कौवाकोल (रूपौ) थाना कांड संख्या-271/22 से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार एक नबालिग लड़की सड़क किनारे खेत में बकरी बॉधने गई थी तभी पंकज सिहं ने लड़की का मुॅह बंद कर बगल के कसार के खेत में ले गया तथा जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दिया। घटना 10 मार्च 22 की संध्या 4 बजे की बताई जाती है।
पुलिस के द्वारा चिन्हित घटना के गवाहों के द्वारा अदालत में दिये गये ब्यान के आधार पर न्यायाधीश ने अभियुक्त को पोक्सो एक्ट की धारा 4 ( 2 ) के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 20 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि का भुगतान पीड़िता को किये जाने का आदेश दिया। इसके अलावे अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाया।
न्यायाधीश ने पीड़िता को 4 लाख रूपये दिये जाने का निर्देश सरकार को दिया। सजा सुनाने के पूर्व बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने न्यायालय से आग्रह किया कि अभियुक्त तीन छोटे-छोटे बच्चों का पिता है। घर में बृद्ध माता-पिता है। अपराध का कोई इतिहास नहीं है। कम से कम सजा सुनाने का अनुरोध किया।
विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने अदालत को कहा कि अभियुक्त ने धृणित घटना को अंजाम दिया है अधिक से अधिक सजा दिये जाने का आग्रह किया। उभयपक्षों के दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने यह सजा सुनायीं। बता दें कि प्रथमिकी दर्ज होने के बाद अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफतार कर 22 मई 22 को अदालत में प्रस्तुत किया। तब से अभियुक्त लगातार जेल में बंद है।
मुहर्रम त्योहार में विधि-व्यवस्था को ले 334 स्थानों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मुहर्रम त्योहार 2024 को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक की हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मुहर्रम त्योहार दिनांक 17.07.2024 को मनाया जायेगा। मिट्टी लाने की परम्परा दिनांक 09.07.2024 एवं 12.07.2024 को निर्धारित है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 106 संवेदनशील स्थानों एवं नवादा अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत 228 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर कुल नवादा जिले में 334 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जोनल-सह-गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का मुहर्रम त्योहार तक छुट्टी रद्द रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, थाना नियंत्रण कक्ष एवं जिला मुख्यालय में ताजिया पहलाम वाले रास्ते में अतिरिक्त सहायक नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। उन्होंने प्रत्येक प्रखंडों में मुहर्रम त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पंचायत स्तर पर प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर लोगों के बीच सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
संबंधित पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अन्तर्गत लागातार यातायात रेगुलेशन का निरीक्षण एवं समीक्षा करने पर बल दिया गया। सिविल सर्जन को एम्बुलेंस और पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखेंगे एवं साफ-सफाई एवं शौचालय के बारे में आवश्यक निर्देश दिये गए।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली ने संबंधित सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसएचओ, एसडीपीओ से एक एक कर विधि व्यवस्था के लिये की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली। जिला में जुलूस की संख्या, संवेदनशील स्थलों की पहचान, जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन, जिला, अनुमंडल, थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी ली गई एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।
बताया गया कि इस वर्ष नवादा अनुमंडल स्तर पर लगभग 319 ताजिया का जुलूस निकाली जायेगी। सभी जुलूस में डीजे एवं अस्त्र-शस्त्र के उपयोग पर रोक रहेगी। इस संबंध में सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देने के लिए कहा गया। सभी जुलूस मार्गों का विधिवत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
जुलूस मार्ग में बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने के लिए अपर समाहर्त्ता ने दिशा निर्देश जारी किया। सभी जूलूस मागों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था रखने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के लिये प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक नियमित रूप से करेंगे। सभी तैयारियों का प्रतिवेदन मुख्यालय को प्राप्त करायेंगे। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अभी तक कार्याें में शिथिलता देखी जा रही है। हर हाल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने सौंपे गए कार्याें में गति लायें।
नवादा संवेदनशील जिला है, इसे गंभीरता से लेना होगा। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आहूत करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारीगण अभी उपस्थित हैं, यदि कोई समस्या है तो आप बतायें और अभी उनसे समाधान करायें। कुछ लोगो का लुगाठी भी निकालने की परम्परा है, आगजनी से बचाना है, इसे गंभीरता से लेंगे।
डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, यदि कोई डीजे बजाते हैं तो उनका डीजे जप्त कर लेंगे। लाउडीस्पीकर, नफरती भाषण या नारा पर प्रतिबंध रहेगा। सभी पदाधिकारियों का मुहर्ररम त्योहार तक छुट्टी रद्द रहेगी। खुद से रूट वेरीफिकेशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मॉनेटरिंग आवश्यक है। मोटरसाईकिल टीम को लगातार घूमायेंगे।
भईया जी की रिपोर्ट