बाढ़ : सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमण्डल के बख्तियारपुर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य को शीघ्र पूरा किये जाने के कई निर्देश दिये। इस क्रम में गंगा चैनल से जुड़े सीढ़ी घाट और घुनसुरुपुर गंगा तट के दौर के कृषि फार्म की जमीन को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की भवन निर्माण, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज, श्रीगणेश हाई स्कूल के निर्माणधीन भवन, बख्तियारपुर के रवाईच टाल मे बन रहे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस०टी०पी०) का काफी गंभीरता से निरीक्षण करते हुये और बहां मौजूद सभी अधिकारियों को सभी निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूरा करने का आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण करने के दौरान बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, विजय चौधरी, सीएम नीतीश के करीबी सत्यानंद याजी, अच्युतानंद याजी, श्यामानंद याजी, बख्तियारपुर नगर परिषद के सभापति पवन कुमार, उपसभापति प्रियंका कुमारी के प्रतिनिधि एवं जद (यू)नेता राजकुमार राजू भी मौजूद थे। जबकि उनके साथ प्रधान सचिव, सचिव, कई विभागों के आला अधिकारी के अलावे कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। सीएम के बख्तियारपुर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी थी। वहीं उनके द्वारा निर्माणाधीन कार्यों के स्थलों के आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट