बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें 120 में से 102 अंक लाकर हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उम्मीदवार बिहार बीएड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट जल्दी चेक कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डालकर परिणाम देख सकते हैं।
इस वर्ष दो लाख आठ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से एक लाख 89 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों में 88218 महिला और 91832 पुरुष शामिल हैं।बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नोडल वीवी है।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी प्रीति अनमोल से मोबाइल पर बात कर बधाई दी और उनके वर्तमान पठन-पाठन की जानकारी ली और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की। अब सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आयोजित की जायेगी, जिस दौरान उन्हें अपने कॉलेज/संस्थान को भी चुनना होगा।