सर्पदंश से बालक की मौत , परिजनों में कोहराम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक की पहचान बेनीपुर गांव निवासी महेंद्र चौरसिया का पुत्र देवनारायण चौरसिया के रूप में किया गया है।
बताया जाता है कि युवक शौच करने के लिए घर से बाहर निकाला था, तभी युवक के पैर में जहरीला सांप डस लिया, जिससे युवक की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि रात्रि में वारिस हो रही थी और मकान भी मिट्टी का था , जब युवक शौच जाने के लिए घर से बाहर निकला तभी विषैले सांप पर उसका पैर पड़ गया। इतने में सांप ने उसे डंस लिया । मूर्छित हालात में युवक क़ो ले जाकर झाड़फूंक और इलाज कराया ,लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मृतक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने भारी मात्रा में किया विदेशी शराब बरामद
नवादा : जिले के हिसुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व में भी शराब कारोबार के मामले में शामिल रहे हिसुआ नगर के पांचू कचहरी रोड निवासी रामेश्वर शाह का पुत्र सोनू कुमार के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अलग-अलग कंपनी के विदेशी शराब बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 60 बोतल, जिसकी कुल मात्रा (47.25) लीटर और ब्लैक एंड व्हाइट ब्रांड के कुल तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त अभियुक्त के उपर पूर्व में भी 25 मार्च 2024 को हिसुआ थाना कांड संख्या 414/24 तथा 28 मार्च 24 को कांड संख्या 201/24 दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देखते हीं शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने में जुटी है। फिलहाल उसके विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम और बीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
नदी में डूबने से बृद्ध की मौत, बेटी की ससुराल जाने के क्रम में घटी घटना
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सकरी नदी में डूबने से एक बृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मसूदा ग्रामीण स्व माहो यादव का 80 वर्षीय पुत्र जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव के पास सकरी नदी में एक शव पड़ा है। सूचना बाद उक्त स्थान पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को बाहर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के भतीजा नवलेश कुमार किरण ने बताया कि गुरूवार को चाचा अपनी बेटी की ससुराल थाना क्षेत्र के टिका बिगहा जाने की बातें कहकर घर से निकले थे। शुक्रवार की सुबह उनका शव सकरी नदी में मिला। उन्होंने बताया कि चाचा की मौत नदी में डूबने से हुई है। नवलेश ने कहा कि आए दिन नदी में डूबने से बच्चा सहित नवजवान और बृद्ध की मौत हो रही है।
उन्होंने मौत का कारण नदी में अवैध बालू का उत्खनन कर गड्ढा बना देने से बताया। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बृद्ध की मौत नदी में डूबने से हुई है। उन्होंने कहा कि यूडी केस कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, खेत में काम करने जा रहा था मृतक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के ओरैना गांव में शुक्रवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक खेत में काम करने जा रहे थे, तभी वह बधार में रहे ट्रांसफर्मर का स्टेक में सट गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई।
सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि ओरैना ग्रामीण रामधनी प्रसाद यादव का 55 वर्षीय पुत्र रामलखन प्रसाद यादव शुक्रवार की सुबह खेत में काम करने जा रहा था, तभी वह बधार में रहे ट्रांसफर्मर के स्टेक में हो रहे विद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घर का कमाउ सदस्य की मौत बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट