प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया स्वागत
अरवल -जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पटना हवाई अड्डा से लेकर पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया उसी क्रम में अरवल जिला से जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर संजय झा का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत से अभिभूत जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा और आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यू बिहार की नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी और एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगी।
इस अवसर पर अरवल जिला से स्वागत करने वालों में जदयू नेता शारदानंद सिंह, रामजन्म सिंह जे पी वर्मा रंधीर पटेल धनेश कुमार निरंजन कुशवाहा सत्येन्द्र कुशवाहा नीतीश पटेल गुड्डू पटेल अनिल कुमार आर्य चंदन चंद्रवंशी सुजीत रंजन मौर्य सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
रैयती जमीन बताकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को किया अवरुद्ध
करपी,अरवल : थाना मुख्यालय स्थित करपी डीह गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत निर्माण करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को करपी निवासी कुछ लोगों ने रैयती जमीन बताकर निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एसएच 68 करपी इमामगंज पथ से करपी थाना के बगल से होते हुए करपी डीह तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 14 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया था। शिलान्यास होने के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
सड़क निर्माण के लिए गिट्टी बिछाने के बाद सड़क का कालीकरण शुरू किया गया। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने सड़क के कुछ हिस्से को काटकर सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। इन लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण मेरे रैयती जमीन में करवाया जा रहा है जो गलत है। गड्ढा करने के बाद इसकी घेराबंदी भी कर दी गई है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत करपी थाना एवं अंचल अधिकारी के यहां की गई है। इस कार्य के बाद सड़क निर्माण कार्य ठप हो गया है।
ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति ठप
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के बद्दोपुर महादलित टोला में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। उसके बाद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिसके फल स्वरुप विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।
महादलित टोला के निवासी गर्मी में परेशान है। इसके अतिरिक्त इस मोहल्ले में सांप बिच्छू इत्यादि निकलते हैं जिसके फल स्वरुप ग्रामीणों में भय बना रहता है ।स्थानीय युवक पवन कुमार ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दे दी गई है। लेकिन ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है ।ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को अति शीघ्र बदलने की मांग की है।
पक्का नाली निर्माण न होने से मिट्टी कटाव जारी,हादसा का डर
कलेर,अरवल- प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव में पक्का नाली का निर्माण नहीं होने से नाली में पानी का बहाव तेज होने के कारण मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है जिसके कारण नाली के किनारे बने मकान के धराशाई होने का खतरा बढ़ते जा रहा है। सशंकित ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के द्वारा बनाए जा रहे नाली में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली बनाने के लिए मिट्टी का खुदाई 6 माह पूर्व कर लिया गया है किंतु विभागीय लापरवाही के कारण ठेकेदार द्वारा अभी तक पक्का नाली का निर्माण नहीं कराया गया है।
नाली के किनारे दोनों तरफ मकान बना हुआ है बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नाली में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है जिससे नाली के किनारे बने मकान से सटे मिट्टी का कटाव तेजी से शुरू हो गया है। ऐसे में किनारे बसे ग्रामीणों के मकान गिरने का खतरा बढ़ते जा रहा है। इस संबंध में युवा नेता मुलायम यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बरसात के पूर्व नाली निर्माण पूर्ण करने की मांग विभाग के पास रखी गई थी। यदि नाली निर्माण पूरा नहीं करना था तो इसकी खुदाई क्यों की गई।
यदि मिट्टी कटाव से कोई मकान धराशाई होता है तो इसकी जिम्मेवार विभाग होगा। हालांकि ग्रामीण युवकों के द्वारा जहां-तहां मिट्टी का भराव कर नाली के किनारे को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रहे वर्ष के कारण डाले जा रहे मिट्टी भी नाली में बह जा रहा है। इस विपरीत परिस्थिति में ग्रामीणों ने विभाग से मकान की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की है।
जयबीगहा में सड़क पर जल जमाव से लोगों को हो रही भारी परेशानी
कलेर,अरवल- राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मधुश्रवा धाम जाने वाली मुख्य सड़क पर जय बीगहा में जल जमाव से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां सड़क की हालत काफी जर्जर है वही जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं होने से काफी समय से यहां लोगों को जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के महीना में जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ जाता है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। बारिश के कारण सड़क पर जहां तहां गड्ढा में काफी पानी भर आया है। हर समय यहां से गुजरनेवाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है।
हालात यह है कि वाहन किसी तरह गड्ढा से पार कर जाते हैं किंतु इस सड़क पर अभी पैदल चलना भी भारी मुश्किल हो गया है।प्रत्येक रविवार को मधुश्रवा में पशु मेला लगता है ऐसे में मवेशी के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी फजीहत उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत कर नाले निर्माण की मांग रख चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश से सड़क की हालत काफी नारकीय हो गई है।
इस संबंध में ग्रामीण अरुण कुमार, विक्की कुमार, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार छोटू कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है की बार-बार हम सब विधायक से लेकर सांसद तक के पास पत्र दे चुके हैं।वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सड़क मरम्मति हेतु गुहार लगाई हैं।किंतु कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे गांव में हम सबों को का रहना दूभर को गया है। शीघ्र ही यदि इसकी इस पर पहल नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट