झमाझम बारिश के बीच में शिक्षक शिक्षिका हाजिरी बनाने के लिए गिरते-पडते पहुंचे विद्यालय
करपी,अरवल : करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए मंगलवार काफी अमंगल साबित हुआ।सोमवार की रात्रि से ही हो रही झमझम बारिश जो मंगलवार के सुबह भी अपने पूरे शबाब पर रही।
इधर शिक्षक शिक्षिका तेज बारिश में ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए अपने निजी दोपहिया वाहन, ऑटो एवम अन्य साधनों से स्कूल की ओर भागते दिखे।एक तरफ तेज बारिश वही दूसरी ओर समय से इ शिक्षाकोश पर हाजरी बनाने के जहोजहद के बीच कई शिक्षक शिक्षिका बाइक से गिरे,गनीमत रही कि कही से अप्रिय समाचार नही आया। सबसे ज्यादा गलीमत तब होती है जब शिक्षक निर्धारित समय से पूर्व तो विद्यालय पहुंच जाते है लेकिन ई शिक्षाकोश पर उपस्थिति दर्ज करने के मोबाइल निकालते है तो लोकेशन हजार से दो हजार मीटर दूर बताता है। काफी प्रयास के बाद उपस्थिति दर्ज करते आधे घंटे से अधिक समय बीत जाता है।
रामगढ़ मोड़ से वंशी प्रखंड के एक विद्यालय में जाने वाली शिक्षिका यातायात के कोई साधन नहीं मिलने के कारण कई वाहन सवारों से लिफ्ट मांगती दिखी।कोई साधन नही मिलने पर शिक्षक शिक्षिका पैदल ही जाते दिखे।शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया की वंशी जैसे सुविधा विहीन प्रखंड में ड्यूटी करना काफी मुश्किल हो रहा है,जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की काफी समस्या होती है वहीं सड़को का हल बद से बदतर है।
वहीं प्रखंड क्षेत्र में आवासन की भी मकौल सुविधा उपलब्ध नहीं है।वंशी प्रखंड में कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को करपी प्रखंड के करपी, शहरतेलपा, कुर्था प्रखंड के कुर्था एवं मानिकपुर बाजार में आवासन करना पड़ता है।शिक्षको ने दबी जुबान से कहा की सरकार को शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने से पहले बुनियादी सुविधाओं को भी ठीक करने की जरूरत है।
जिले की गहराते जल समस्या से युवा नेता कुमार वैभव ने उपमुख्यमंत्री को कराया अवगत
अरवल – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सदस्य सह अधिवक्ता कुमार वैभव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री से अरवल जिले में जल स्तर से उत्पन्न समस्या को लेकर मांग पत्र सौपा है मांग पत्र में बताया गया है की अरवल जिला सोन नदी के तट और पुराने सोन नद पर बसा हुआ है जिसके कारण अधिकांश भूभाग सोन नदी से प्रभावित है वर्तमान समय में सैकड़ो गांव का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण पटवन सहित पीने की पानी की घोर संकट हो रही है जिले के सैकड़ो गांव ऐसे संकट का सामना कर रहा है।
जानकारी के अनुसार सांतवां बीघा दूना छपरा प्रसादी इंग्लिश मदन सिंह का टोला बीकू विगहा सकरी बड़की अहियापुर छोटकी अहियापुर बांग्ला पर हसनपुर पिपरा लालटेन बिगहा हसनपुर कुटी ह चौकी भवन बीघा जीतन बीघा बहादुरपुर परासी बाथे परशुरामपुर कामता मठिया मशदपुर कोयल भूपत मूसेपुर चंदा मैनपुरा जलवाइया अगयाणूर के अलावे दर्जनों गांव के पानी के जलस्तर नीचे चले जाने के कारण चापाकल और कुआं भी सूखे पड़े हैं।
अगर समय रहते ध्यान नहीं दी जाती है तो जल संकट से आम लोगो को गहरी तरीके से प्रभावित होने की संभावना है इन्होंने उपमुख्यमंत्री से जिले में उत्पन्न हो रहे जल संकट पर तत्काल नजर रखते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग किया है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े
उप मुख्यमंत्री ने तिवारी विगहा पहुंच जनसंघ काल के नेता के पत्नी को दी श्रद्धांजलि
अरवल -जे.पी सेनानी व जनसंघ काल के नेता रहें स्वर्गीय परमानन्द तिवारी के धर्मपत्नी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नानी स्वर्गीय सरस्वती देवी के निधन के उपरान्त बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ग्राम तिवारी बिगहा पहुंच कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किए।
इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जेपी सेनानी रहे स्वर्गीय परमानन्द तिवारी युवा काल से ही संघर्षरत रहे हैं, उनकी निधन विगत कई वर्षों पहले हो चुकी थी और विगत दिनों पहले उनकी धर्मपत्नी की निधन हो जाने से काफ़ी दुःख है। उनके मार्गदर्शन में उनके घर के सदस्यों ने अपनी जीवन को जनसंघ काल से ही पार्टी के प्रति समर्पित कर रखे हैं। उनके बताए कदमों और पद चिन्हों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी के सेवा में हर पल तैनात रहते हैं।
उनके परिवार के इस दुख के घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। इस मौके पर पूर्व एम.एल.सी रामकिशोर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र तिवारी,पूर्व प्रमुख ई.संजय शर्मा,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार व भाष्कर कुमार जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन कुमार,नगर अध्यक्ष चंदन खत्री,नगर महामंत्री धनंजय कुमार सहित अन्य प्रमुख नेतागण मौजूद रहें।
कुर्था में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की पानी टंकी में लगा मोर्टर जलने से 24 घण्टे से कुर्था बाजार में पानी की सप्लाई बंद,पेयजल के लिए तरस रहे लोग
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत कुर्था बाजार,न्यू मुबारकपुर में करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी में लगा मोर्टर बार बार खराब हो जा रहा है फिर एक बार 24 घंटे से मोर्टर फिर से खराब हो गया है। जिसका अभी तक समाधान नही निकाला गया है जिसके कारण कुर्था वासियों को पेयजल संकट की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है इसके बावजूद महकमा में बैठे अधिकारियों द्वारा इसके मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसके चलते कुर्था में भूमिगत पाइपलाइन के जरिए होने वाली पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो जाने से पानी की किल्लत हो गई है। लोगों के लिए एकमात्र सहारा हैंडपंप और बाजार से बंद बोतल का पानी खरीद कर किसी तरह अपनी हलक को प्यास बुझा रहे है। लोगों ने मांग किया कि जल्द खराब पडे़ मोटर की मरम्मत की जाए ताकि टंकी चालू हो सके।
मनोज प्रसाद,विनय कुमार, अनिल शौण्डिक,जमालुद्दीन अंसारी, लाला शर्मा सहित कई बाजार वासियों ने बताया कि बार बार खराब हो जा रहे मोटर की मरम्मत की जगह नया मोर्टर लगाने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई मगर आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला। लोगों ने बताया कि अगर यही हाल रहा तो पेयजल की खासी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ेगा और लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि कुर्था बाजार की करीब 10 हजार आबादी है जहाँ करीब ढ़ाई हजार घर है।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द इस पानी टंकी के खराब पड़े मोटर को दुरुस्त नहीं कराया गया तो लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पीएचईडी की होगी। इस बाबत पीएचईडी विभाग कुर्था के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि टंकी के मोर्टर खराब हुआ है इसके लिए संवेदक को सूचना दी गई है जल्द ही मरम्मत करा आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।
कुर्था थानाध्यक्ष ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर किया औचक निरीक्षण
कुर्था,अरवल। शेखपुरा जिला के बरबीघा स्थित एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े हुई 28 लाख रुपए की लूट के बाद कुर्था पुलिस हरकत में आ गई। मंगलवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने दोपहर में बैंकों का औचक निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बैंकों मे सिक्यूरिटी की तैनाती और उसकी ड्यूटी को भी देखा। बैंक में उपस्थित लोगों से भी पूछताछ की। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड से कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना काम के आता है, तो उसे वापस भिजवाएं। अगर किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध महसूस होती हो, तो उसके बारे में तत्काल सूचना दें। उन्होंने बैंक के गार्ड को समय पर बैंक पहुंचने और बैंक बंद होने पर ही वहां से प्रस्थान करने का निर्देश दिया। ड्यूटी के दौरान पूरी चौकस रहने और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखने को कहा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट