देश में आज एक जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए। लेकिन बिहार के बेखौफ क्रिमिनलों पर इसका कोई असर नहीं। आज सोमवार को अपराधियों ने शेखपुरा के बरबिघा में एक्सिस बैंक से करीब 50 लाख रुपये लूट लिए और आराम से फरार हो गए। घटना को आज सुबह बैंक खुलते ही चार हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया।
लूट के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
पुलिस लूट के बाद बैंक पहुंची और जांच शुरू कर दिया। अधिकारी अभी भी बैंक में रखे रुपयों का मिलान कर रहे हैं और कहा जा रहा कि लूट की राशि और ज्यादा हो सकती है। स्थानीय थाना पुलिस के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। माना जा रहा कि अपराधी कुछ दिन से बैंक की रेकी कर रहे थे। योजनाबद्ध तरीके से आज उन्होंने बैंक खुलते ही धावा बोला और महज आधे घंटे के अंदर लूट को अंजाम देकर भाग निकले।