बाढ़ : लूटकांड के फरार अभियुक्त को पकड़ने गयी घोसवरी पुलिस पर त्रिमुहान गांव के पास अभियुक्त के परिजनों ने जानलेवा हमला कर पुलिस की गिरफ्त से गिरफ्तार अपराधी नीरज राम को जबरन छुड़ा लिया।
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना त्रिमुहान गांव पहुंची घोसवरी पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे नीरज राम को गिरफ्तार कर लिया और नीरज राम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान वांछित नीरज राम के परिजनों क्रमशः विकास राम, धीरज राम और धर्मेंद्र राम ने लाठी-डंडा, लोहे की रॉड और खंती से पुलिस दल पर हमला करने के साथ ही नीरज राम को पुलिस से मुक्त भी करा लिया।
अचानक किये गये इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर राजू कुमार यादव घायल हो गये तथा दारोगा के घायल होते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घेराबंदी कर चारों भाइयों को दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। सभी आरोपी घोसवरी के चाराडीह से दबोचे गये। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट