Patna : इन दिनों अपनी सीरीज में अनुराग कश्यप खुद ही एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे है.अनुराग कश्यप इस वक्त अपनी सीरीज ‘बैड कॉप’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने वह वाकया याद किया जब एक दिन जेल में रहना पड़ा था. फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने एक गलत आदमी को थप्पड़ मार दिया जिसके कारण एक रात लॉक-अप में गुजारनी पड़ी थी.
हवालात में गुजारनी पड़ी रात
अनुराग ने एक यूट्यूब चैनल के लिए दिए गए इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक गलत आदमी को थप्पड़ मारने के कारण उनकी पूरी जिंदगी एक ही रात में बदल गई, और वो रात हवालात में गुजारनी पड़ी
रिहाई के बाद बदल गयी ज़िन्दगी
आगे उन्होंने कहा कि ‘हां, मैं जेल जा चुका हूं और मुझे ये महसूस हुआ कि मैंने गलत आदमी को थप्पड़ मारा. वो भी कोई ऐसा आदमी जिसे आपको मारना नहीं चाहिए. मैं जब एक रात के लिए जेल में था तो जिस आदमी ने मुझे हवालात में डाला, वह वही आदमी है, जिसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी.वह वही था जिसने मुझे बाहर भी निकाला. अनुराग कश्यप ने बताया कि हवालात में पहुंचाने वाला आदमी उनसे इम्प्रेस हो गया था क्योंकि फिल्ममेकर ने सही चीज के लिए स्टैंड लिया था.और अनुराग की वहीँ बात उस व्यक्ति को अच्छी लग गयी जिसके बाद उनकी रिहाई जेल से हो गयी और फिर पूरी ज़िन्दगी बदल गयी.
शराब पीने के कारण सऊदी में हुए गिरफ्तार
एक दूसरी भी वाक्या है जिसका उन्होंने जिक्र किया,ये कुछ इस तरह से है.इस घटना के पहले भी एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने एक और वाकया बताया था, जब शराब पीने के कारण उन्हें सऊदी अरब में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने तब कहा था कि ‘ज्वालामुखी की राख के कारण डेनमार्क से कोई फ्लाइट नहीं थी और तब मैं बहुत थक गया था और मेरे पास शराब थी और मैं गया, टिकट लिया और मुझे पांच घंटे इंतजार भी करना पड़ा. मैं लाउंज में गया और शराब पीना शुरू कर दिया क्योंकि मैं बेहोश होना चाहता था. हुआ भी ऐसा ही, मैं फ्लाइट में बैठा और बेहोश हो गया. मैं सऊदी में उतरा, उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि मैं सऊदी की धरती पर पूरी तरह से नशे में चल रहा था. ये देखने के बाद उन्होंने मुझसे पूछताछ शुरू कर दी.
फिल्म ‘महाराज’ में भी आ चुके हैं नजर
अगर अनुराग के करियर की बात करें तो निर्देशन के साथ अब अनुराग कश्यप एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पहले भी कुछ प्रोजेक्ट्स में छोटे-मोटे सीन किए हैं और हाल ही वह विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म ‘महाराज’ में भी नजर आए थे, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया. वहीं, सीरीज ‘बैड कॉप’ की बात करें, तो इसे 21 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया. इसमें अनुराग कश्यप के अलावा गुलशन देवैया, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेव समेत कई और कलाकार थे.
शिवम् प्रेरणा की रिपोर्ट