पटना : बिहार पुलिस के थानेदारों की मनमानी अब महंगा पड़ गया। पटना के सीनियर एसपी ने ऐसे ही कारनामा करने वाले दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया। रामकृष्ण नगर थाना के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती और बेउर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया। राम कृष्ण नगर थाना में एक महिला अपने साथ हुए शोषण का शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी। लेकिन, थानाअध्यक्ष ने उसकी नहीं सुनी। इसके बाद इस मामले को पीड़िता सीनियर एसपी के पास पहुंचकर, अपनी आपबीती बताई उसके बाद महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद डीएसपी ने दोनों थानाध्यक्षकों को निलंवित कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक महिला शारीरिक शोषण के मामले को लेकर रामकृष्णनगर थान गई थी, लेकिन आरोपी थानेदार के पहचान का था इस कारण से वहां, महिला की फ़रियाद नहीं सुनी गई। उसके बाद वो महिला अपनी शिकायत लेकर सीनियर एसपी के पास पहुंची, तब जाकर चार दिन बाद महिला की शिकायत दर्ज की गई। इसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीनियर थानाध्यक्षों को निलंवित कर दिया गया।
बेउर अगर पटना के ही बेउर थाना क्षेत्र की बात करें तो वहां भी इसी तरह का मामला था, जहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने भी एक पीड़ित की गुहार नहीं सुनी और उसे थाने से भगा दिया। उसके बाद पीड़ित सीनियर एसपी के पास पहुंचकर अपनी आपबीती बताई, इसके बाद एसपी ने बेउर थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाते हुए तुरंत मामले की एफआईआर दर्ज करने को कहा। तब जाकर महिला शिकायत दर्ज हो सकी।