रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर दोनों कंपनियों ने अपने—अपने रिचार्ज और टॉप-अप प्लान महंगे कर दिए हैं। इसका फर्क सीधे ग्राहकोंं की जेब पर पड़ेगा। मोबाइल सर्विस देने के बदले यह बढ़ी हुई रेट 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। जियो और एयरटेल दोनों ने अपने करीब सभी प्लान्स को महंगा कर दिया है। इसमें
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के टैरिफ में बढ़ोतरी हुई है।
जियो के रिचार्ज प्लान्स में कौन-कौन हुए महंगे
जियो ने करीब ढाई साल बाद अपने रिचार्ज टैरिफ में यह बढ़ोतरी की है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपए कर दी है। यानी करीब 27 प्रतिशत की इसमें बढ़ोत्तरी हुई है और ये पहले 15 रुपए का होता था। इसमें 1 जीबी ऐड-ऑन-पैक मिलता था। वहीं 399 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 449 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता था। जियो ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान 666 रुपए अनलिमिटेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 799 रुपए कर दी है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जिये की तरफ से कहा गया कि 5जी और AI की दुनिया में प्रवेश करने के लिए कंपनी की तरफ से ये बदलाव किए गए हैं।
एयरटेल में इन प्लान्स में इतनी हुई बढ़ोतरी
वहीं देश की दूसरी प्रमुख मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने अपने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है। नए प्लान के मुताबिक एयरटेल का 179 का प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा। प्रीपेड टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी हुई है। जबकि पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी की गई है। 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा। माना जा रहा है कि जल्द ही वोडाफोन-आइडिया भी इसके बाद टॉप-अप प्लान महंगा कर सकता है।