बालू माफिया रजौली को कर रहे अशांत करने का प्रयास
नवादा : नक्सलियों व अपराधियों के चंगुल से मुक्त रजौली अनुमण्डल के कई सीमावर्ती इलाके को एक बार फिर अशांत करने की कोशिश की जा रही है। अपराधियों द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। बालू घाटों के अधिकृत ठीकेदारों को डरा धमका कर प्रति दिन अधिकारियों की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में अशांति फ़ैल रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमण्डल क्षेत्र के सिरदला प्रखण्ड समेत अन्य नदियों से जहाँ बालू का अवैध खनन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बदस्तूर जारी है, वहीं बालू माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है।
देशभर में 16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर विभागीय प्रतिबन्ध है बावजूद रजौली प्रखण्ड में बालू माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में नदियों से बालू चोरी किया जा रहा है और निर्माणाधीन रेलवे ठीकेदारों को बेचा जा रहा है। इस धंधे में स्थानीय प्रशासन की मिलभगत साफ दिखाई पड़ती है। 24 जून को इसी संदर्भ में बालू खनन के अधिकृत डाकधारियों ने अपने लोगों को बड़गांव, बभनी, मंझौली , बहादुरपुर , जलालपुर समेत कई निर्धारित बालू घाटों का निरीक्षण करने भेजा था, जिसके साथ बालू माफियाओं द्वारा गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना के संबंध में रवीन्द्र प्रसाद नामक व्यक्ति ने रजौली थाना प्रभारी को आवेदन लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि चोथा गाँव निवासी साधू यादव उनके भाई पप्पू यादव , सोनू यादव और अन्य साथियों ने हरवे हथियार के साथ रजौली अनुमण्डल कार्यालय के समीप स्थित एक बगीचे में आकर न केवल गाली गलौज किया बल्कि धमकी दी कि बालू का अवैध खनन जारी रहेगा। अगर इसे रोकने की कोशिश की गई तो अंजाम बहुत बुरा होगा। अपने परिवार के बगीचे में बैठे रवीन्द्र प्रसाद एवं उनके सहयोगियों को धमकी दिया गया कि हमारे इलाके में तुमलोग कदम नहीं रखना। इन अपराधियों के साथ रेलवे ठीकेदार भी मिला हुआ है और बिना किसी वैध चालान के बालू खरीद रहा है।
आये दिन बालू माफिया द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिसके कारण सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो रही है। इसी साधू यादव के द्वारा पिछले दिनों रजौली डीएफओ के साथ जमकर मारपीट की गई थी और बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। अभी तक इस मामले में भी उसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई जो चिंताजनक है। अधिकृत ठीकेदारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रजौली में बालू का अवैध खनन रोका जाय और बालू घाटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय । इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देने वाले सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाय ताकि भविष्य में इस प्रकार की वारदात को रोका जा सके।
प्रखंड परिसर बना रणक्षेत्र, मुखिया पुत्र और समिति पति के बीच जम कर चले लात घूंसे
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बडगांव पंचायत की मुखिया जयमंती देवी के पुत्र मुरारी सिंह और बडगांव पंचायत समिति सदस्य नीलू देवी के पति मनोज सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पल भर में प्रखंड परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों के बीच जम कर लात घूंसे फैट मुक्का चला।
प्रखंड परिसर में मौजूद अन्य लोगों और अधिकारी पहुंच कर बीच बचाव किया तब जाकर दोनो शांत हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत में संचालित किसी योजना जो समिति मद से किया जा रहा था दोनों प्रतिनिधि इसी बात की जानकारी लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे । इसी बीच मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार को मुखिया पुत्र भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगा जो समिति पति मनोज कुमार सिंह को नागवार लगा।
मनोज कुमार ने मुरारी सिंह को समझाते हुए सरकारी कर्मी के साथ लहजा से पेश आने की नसीहत दी ,जिसके बाद मुरारी सिंह पंचायत सेवक को छोड़ उल्टे मनोज सिंह से ही उलझ गया और गाली गाली गलौज करने लगा। जब समिति पति और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने मुखिया पुत्र को समझाने का प्रयास किया तो हाथ पांव चलाना शुरू कर दिया , जिसके बाद मानों तो प्रखंड परिसर में जंग ही छिड़ गई और देखते ही देखते मुखिया पुत्र की जम कर खातिरदारी कर दी। हो हल्ला सुन कर प्रखंड कर्मी आए और मामले को शांत करवाया।
इस बाबत प्रखंड के बुद्धिजीवियों देवेंद्र यादव,सुरेश यादव,ब्रह्मदेव यादव की मानें तो हिंसा किसी भी सूरत में समस्या का समाधान नहीं है। अगर दो पक्षों में किसी बात को लेकर मतभेद है भी तो बैठ कर सुलह करनी चाहिए थी। इससे समाज को प्रतिकूल संदेश मिलता है।
27 से नगर में अभिनय कार्यशाला का किया जा रहा शुभारंभ
नवादा : वर्षा फाउंडेशन के बैनर तले नगर में 10 दिवसीय अभिनय कार्यशाला का शुभारंभ किया किया जा रहा है। कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित ड्रामा स्कूल और फिल्म स्कूल के एलुमिनाई प्रशिक्षण देंगे जिसमें NSD, BNA, MPSD, FTII, IKSV, ATAMU, LNMU से प्रशिक्षित कलाकार इस वर्कशॉप में नए बच्चों को कला की बारीकियां सिखाएंगे। फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक भी बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे।
आयोजन 27 जून से शुरू होकर 10 दिनों तक चलेगा जिसमें जिले के इच्छुक कलाकार भाग ले सकते हैं। कार्यशाला स्थल-शोभिया मंदिर, विवाह मंडप अनुराधा पंडित मैरिज हॉल है। वर्षा फाउंडेशन के सचिव फिल्म अभिनेता सागर इंडिया पिछले कई वर्षों से नवादा में रंगमंच का माहौल तैयार करने में लगे हैं। यह पहली बार है जब देश के कई प्रतिष्ठित कलाकार इस वर्कशॉप में नवादा के बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।
इस अभिनय कार्यशाला की संयोजिका अनुराधा पंडित ने बताया कि यह नवादा के बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका है जो भी बच्चे अभिनय के क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहते हैं वह इस वर्कशॉप में जरूर भाग लें। हमारी यही कोशिश है कि हम नवादा के कलाकार को प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाएं। फिल्म अभिनेता सागर इंडिया पहले भी नवादा के कई बच्चों को अभिनय में प्रशिक्षित कर चुके हैं। इनसे प्रशिक्षण लेकर बच्चे अभी फिल्मों में सक्रिय हैं।
सागर का कहना है कि क्षेत्रीय मिट्टी की अपनी खुशबू है। नवादा के बच्चे बड़े ही प्रतिभाशाली है, बस जरूरत है तो उन्हें एक सही प्रशिक्षण की तो, हम लोग उसी जरूरत को पूरा करने में लगे हैं। कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं मॉडर्न ग्रुप के हेड अनुज सर। जो भी नए कलाकार अभिनय में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। वह इस वर्कशॉप में भाग लेकर, अपने आप को समझ पाएंगे और अभिनय की बारीकियां सीख पाएंगे। कल अंतिम रजिस्ट्रेशन दोपहर 12:00 बजे तक होगा जो भी बच्चे भाग लेना चाहते हैं वह कार्यशाला स्थल पर पहुंचकर तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 7004724716 पर संपर्क करें।
जल्द लोगों को मिल सकेगा शीतल जल प्रपात ककोलत के नये लुक में दीदार का मौका
नवादा : जिले के ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात के नये लुक के दीदार का लम्बे समय से चल रहा इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नवादा दौरा निकट भविष्य में संभावित है। प्रशासनिक हलकों में इसकी चर्चा है। चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो सीएम ऐतिहासिक शीतले जल प्रपात ककोलत में हुए विकास कार्याें का उद्घाटन करने नवादा पहुंचेंगे।उल्लेखनीय है कि बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत का सौंदर्यीकरण कार्य वन विभाग द्वारा कराया जा रहा था। इस कारण पिछले वर्ष से ही ककोलत सैलानियों के आने-जाने के लिए बंद था।
वहां, कई कार्य कराए जा रहे थे। वाटर फॉल के पास कुंड का निर्माण, नीचे में वृद्ध व बच्चों के लिए कुंड का निर्माण, चल्ड्रेन पार्क का निर्माण, सुरक्षा कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण, सीढ़ियों का निर्माण, रेलिंग का निर्माण, चेंजिंग रूम का निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण, शौचालय का निर्माण, पेजयल की व्यवस्था, वेंडिंग जोन का निर्माण, गेस्ट हाउस, प्रशासनिक भवन का निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे थे। ककोलत जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित है। पहाड़ों के उपर से गिरती जलधारा की शीतलता सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
हालांकि, लंबे समय तक यह विकास से उपेक्षित रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने यहां का दौरा किया। करीब 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। तीन चरणों में काम पूरा हुआ है। मई 2024 में काम पूरा होने का लक्ष्य था। पहली बार सीएम 30 दिसंबर 2018 को सीमए पहली बार ककोलत पहुंचे थे। पिछली बार सीएम 27 मई 2022 को आए थे, तब उन्होंने कहा था कि काेरोना के कारण काम बाधित हुआ, अब काम को तेज करने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच जानकारी मिली है कि सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है। सीएम उद्घाटन करने आ सकते हैं। जो चर्चा है उसके अनुसार सीएम 05 जुलाई को ककोलत पहुंच सकते हैं। सीएम के आगमन को लेकर थाली से ककोलत पथ की मरम्मति का कार्य कराने का आदेश दिया गया है। वैसे, सीएम के आगमन को लेकर अधिकारिक पक्ष आना बाकी है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि सीएम के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस क्रम में बुधवार दोपहर बाद समाहर्ता, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एसपी आदि पदाधिकारियों ने ककोलत का दौरा कर कई आवश्यक निर्देश दिया। अधिकारियों की चहलकदमी बढ़ने से चर्चा को बल मिला है।
कार के तहखाने से 141 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
नवादा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। कार के अंदर तहखाना बनाकर शराब लायी जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी में कार से तकरीबन 141 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है। तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब कारोबारी रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के उमेश यादव का पुत्र कौशल कुमार बताया जाता है। फिलहाल गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
नवादा : ई -रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव से बाजार जा रहे युवक की ई -रिक्शा पलट जाने से दबकर मौत हो गयी। मौत की खबर ने परिजनों में कोहराम मचा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के धोबनी गांव के समीप हुई , जहां ई-रिक्शा पलटने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान बिसिआईत ग्राम निवासी नंदलाल महतो का पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद के रूप में किया गया है।
घर से ई-रिक्शा पर सवार होकर बाजार जा रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव बिसिआईत से मेसकौर की ओर जा रहा था, तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर धोबनी गांव के समीप पलट गई, जिससे ई -रिक्शा से दबकर उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
इस मां की तड़प सुन लो सरकार!
नवादा : नगर थाना क्षेत्र से 13 माह से लापता युवक का नहीं मिल सका कोई सुराग। विवश एवं लाचार होकर श मां आमरण अनशन पर बैठी है। एक मां अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए समाहरणालय के समीप आमरण अनशन में बैठी है। पीड़ित महिला अपने 18 वर्षीय बेटे अनुराग की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित महिला गोपाल नगर के स्वर्गीय अनिल कुमार की पत्नी स्नेहा भारती बताई जाती है।
इस भीषण गर्मी में भी अपने लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के पास आमरण अनशन में बैठी है, जबकि पुलिस अधीक्षक अम्बरिष राहुल ने लापता युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस फोर्स का गठन किया है, लेकिन लापता अनुराग को बरामद नहीं कर सका है।
बताया जाता है कि स्नेहा भारती का 18 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार 13 जून 2023 से लापता है। इस संबंध में नगर थाना में केस दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 902/2023 है। अनुराग कुमार का लापता हुए 13 माह बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना के बाद विवश एवं लाचार महिला स्नेहा भारती अपने बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के समीप आमरण अनशन पर बैठी है।
पीड़िता स्नेहा ने अपने चाचा ससुर नरेश यादव और केस के आईओ नगर थाना में पदस्थापित रमेश कुमार पर बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि इस मामले को लेकर हमने आईजी, डीजीपी और सीएम नीतीश कुमार तक लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 13 महीना बीत जाने के बाद भी नवादा की पुलिस को आज तक अनुराग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है, फिलहाल पुलिस का कहना है कि अनुराग की तलाश के लिए के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम अनुराग की तलाश में जुटी है।
लापता युवक की बरामदगी के लिए आमरण अनशन पर बैठी स्नेहा ने बताया कि जब तक पुत्र अनुराग की सकुशल बरामदगी नहीं हो जाती है तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा। इधर आमरण अनशन पर बैठी मां को सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी इमरान प्रवेज, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समझाने में जुटे हैं। लेकिन पीड़ित महिला उन अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़ 13 माह से लापता बेटे अनुराग कुमार की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित ने उन अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया है की जब तक उसका बेटा सकुशल नहीं मिल जायेगा जब तक अनशन जारी रहेगा।
पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मंझिला पंचायत के गादी मंझिला गांव स्थित निकरा परियोजना के तहत खुदवाए गए तालाब में नहाने के दौरान डूबकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि गादी मंझिला गांव निवासी 55 वर्षीय सरयुग मांझी स्नान करने उक्त तालाब में गए थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वे तालाब के अंदर चले गए, जिससे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
स्थानीय मुखिया मो इसराइल मियां तथा पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने निजी तौर पर मृतक के स्वजन को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया। पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने प्रशासन से अविलम्ब अन्य सरकारी सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने की मांग की है।
बंधन बैंक का मैनेजर बताकर ठगी करने वाला युवक 50 हजार रूपये व कार के साथ गिरफ्तार
नवादा : बंधन बैंक के तथाकथित मैनेजर को जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना पुलिस ने लोगों से ठगी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक गया जिला अन्तर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के केतरा गांव निवासी उमेश पांडेय का पुत्र प्रमोद कुमार है।
इस संबंध में एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गोविंदपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि गोविंदपुर बाजार में एक व्यक्ति के द्वारा लोगों से रूपये ठगने का काम किया जा रहा है। सूचना बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए उक्त स्थान पर पहुंचे, जहां लोगों से पूछताछ की गई। ठगी का शिकार हुए लोगों की निशानदेही पर उसे रूपये ठगते रंगे हाथ 50 हजार रूपये व एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि गिरफ्तार प्रमोद कुमार स्वयं अपने को बंधन बैंक का मैनेजर बताकर लोगों को विश्वास में लेकर बैंक में रूपये जमा करने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करने गोविंदपुर आया था और 87 हजार 5 सौ रूप्ये ठगी किया था। गिरफ्तार तथाकथित बंधन बैंक के मैनेजर प्रमोद के विरूद्ध भादवि की धारा 419 व 420 के तहत थाना कांड संख्या-194/24 दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट