राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए केंद्र की नई मोदी—3.0 सरकार का रोडमैप देश के सामने रखा। इस दौरान राष्ट्रपति ने एक—एक कर देश के सामने आ रही चुनौतियों, युवाओं, बुजुर्गों के साथ ही आगामी बजट पर सरकार की क्या प्लानिंग और सोच है इसका भी संकेत दिया। राष्ट्रपति जब सरकार का रोडमैप संसद में पेश कर रही थी, तभी विपक्ष की तरफ से नीट परीक्ष को लेकर हंगामे की कोशिश की गई। इसपर भी राष्ट्रपति ने दो टूक बातें कहीं। उन्होंने इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना पर बड़ी खुशखबरी भी दी।
NEET परीक्षा और पेपर लीक पर राष्ट्रपति का बड़ा बयान
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि आज दुनियाभर में भारत में हुए चुनाव की चर्चा हो रही है। अब इस नई सरकार का लक्ष्य देश को विश्व में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना है। दुनिया ने देखा है कि किस तरह से भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ स्थिर सरकार बनाई है। इसीबीच विपक्ष NEET और पेपर लीक को लेकर शोरगुल करने लगा। इसपर राष्ट्रपति ने नीट पर साफ कर दिया कि पेपर लीक की जांच को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार पेपरलीक पर कानून लेकर आई है। परीक्षाओं की निष्पक्षता बेहद जरूरी है और सरकार पेपर लीक की निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है।
70 वर्ष से उपर के बुजुर्गों का आयुष्मान में फ्री ईलाज
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में 70 साल से उपर के बुजुर्गों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा हक अब इस उम्र वाले सभी देशवासियों का ईलाज फ्री में आयुष्मान योजना के तहत होगा। भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र में भी यह वादा किया था। इसके अलावा उन्होंने किसानों को भी और ज्यादा आत्मनिर्भर करने की सरकार की प्रतिबद्धता जताई उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों-विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है। PLI योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने आनेवाले बजट का भी दिया संकेत
राष्ट्रपति ने आने वाले बजट का संकेत देते हुए कहा कि इसमें ऐतिहासिक कदम दिखेंगे। किसानों को 20 हजार करोड़ ट्रांसफर किए गए हैं। हम किसानों को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाएंगे। बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक निर्णयों के साथ ऐतिहासिक निर्णय भी देखने को मिलेंगे। भारत के तेज विकास के लिए रिफॉर्म्स की गति और तेज की जाएगी। तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही सरकार ने 3 करोड़ नए घर बनाने की स्वीकृति दे दी है। अधिकतर घर महिलाओं के नाम पर होंगे। महिलाएं अधिक बचत कर सकें, इसके लिए बिजली का बिल जीरो करने की योजना लाई गई है। सोलर पैनल के लिए प्रति परिवार 78 हजार तक की मदद कर रही है। इसके अलावा नेशनल हाइवे दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। उत्तर पूर्वी दक्षिणी भारत के बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी पर काम किया जा रहा है।