दिल्ली की शराब नीति मामले में जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में दावा किया कि पूछताछ के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति और घोटाले का सारा दोष उनके डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया पर डाल दिया। इससे पहले कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल का शुगर लेवल काफी गिर जाने की भी खबर है।
अचानक गिरा शूगर लेवल
जानकारी के अनुसार कोर्ट में केजरीवाल ने अचानक बेचैनी और शुगर कम होने की बात कह अदालत से कुछ खाने की इजाजत देने की मांग की। इसपर कोर्ट ने उन्हें बगल के कमरे में खाने की इजाजत दी। इधर आज पेशी के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी है। सीबीआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने पूछताछ में मनीष सिसोदिया द्वारा सारा मामला हैंडल किये जाने की बात की थी।