नवादा : व्यवहार न्यायालय का कार्य 01 जुलाई से सुबह 10:30 बजे से 04:30 बजे संध्या तक संचालित होगा। इससे संबंधित आदेश जिला सत्र न्यायाधीश ने जारी किया है। सूचना संबंधित न्यायाधीश , कर्मियों के साथ जिला अधिवक्ता संघ को उपलब्ध करायी गयी है।
वैसे जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। मानसून की बारिश नहीं होने से तापमान में अपेक्षाकृत कमी नहीं आने से उमस भरी गर्मी बरकरार है। बावजूद न्यायालय अपने नियम कानून से चलता है। पूर्व से परंपरा रही है एक अप्रैल से प्रातः कालीन व एक जुलाई से 10:30 बजे से होता आया है, जिसका निर्वाह किया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट