नगर परिषद क्षेत्र में जल-जमाव के समस्या पर किया गया नगरपालिका समान्य बोर्ड की विशेष बैठक
अरवल – नगर परिषद क्षेत्र में जल-जमाव के समस्या पर नगरपालिका सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक की गई बैठक के दौरान कई वार्ड पार्षदों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के में जल जमाव के समस्या से अध्यक्ष साधना कुमारी को अवगत कराया गया। जिसमें वार्ड संख्या 08 खनगाह रोड में जल जमाव के समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द नाली निर्माण कर इस समस्या को दूर किया जायेगा।
ठीक इसी प्रकार वार्ड सं 09 ग्राम मोकरी में जल जमाव के समस्या से निदान हेतु मेन रोड के बने नाले से जोड़ते हुए नाली निर्माण किया जाएगा। साथ ही आवास योजना पर चर्चा करते हुए जियो टैग में तीव्रता लाते हुए लाभूकों के घर का फोटो खिंचा जाय एवं तत्पश्चात् राशि का भुगतान किया जायेगा। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून, स्वच्छता पदाधिकारी नीरज भारद्वाज, एवं सभी वार्ड के वार्ड पार्षदगण एवं कार्यालय। कर्मी उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यालय में आपातकाल दिवस मनाया गया
अरवल – भारतीय जनता द्वारा अरवल एक निजी होटल में आपातकाल काल दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में आपातकाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री सह अरवल जिला प्रभारी हरि साहनी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री रामशीष दास ने किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आपातकाल के दौरान हालातो को याद किया।
वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आपातकाल के समय पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनके साथ हुए हालातो पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि आपातकाल को लोकतंत्र पर लगा ‘काला धब्बा’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी 50वीं बरसी के मौके पर देशवासी यह संकल्प लें कि भारत में फिर कभी कोई ऐसा कदम उठाने की हिम्मत नहीं करेगा।
“आज 25 जून है, जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा के प्रति समर्पित है, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं… उनके लिए 25 जून ना भूलने वाला दिवस है। 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 वर्ष हो रहे हैं। ” मंत्री हरी सहनी ने कहा कि भारत की नयी पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि उस समय कैसे देश के संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था। देश को जेल खाना बना दिया गया था और लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था।
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र में एक काला अध्याय है, जिसे चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता। “सत्ता के दुरुपयोग और तानाशाही का जिस तरह खुला खेल उस दौरान खेला गया, वह कई राजनीतिक दलों की लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।” उन्होंने कहा कि यदि आज इस देश में लोकतंत्र जीवित है तो उसका श्रेय उन लोगों को जाता है जिन्होंने लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष किया, जेल गये और न जाने कितनी शारीरिक और मानसिक यातना से उन्हें गुज़रना पड़ा।
उन्होंने कहा, भारत की आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके योगदान को याद रखेंगी। “देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है। साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस द्वारा लगाया गया आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।” उन्होंने कहा कि अहंकार में डूबी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने एक परिवार के सत्ता सुख के लिए 21 महीनों तक देश में सभी प्रकार के नागरिक अधिकार निलंबित कर दिए थे, मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी थी, संविधान में बदलाव किए और न्यायालय तक के हाथ बांध दिए थे।
उन्होंने कहा, “आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले असंख्य सत्याग्रहियों, समाजसेवियों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को नमन करता हूं। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक ने की । इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुंदर शर्मा, जेपी सेनानी नंदकिशोर यादव, जिला महामंत्री माधव शर्मा, जिला महामंत्री चंदन कुशवाहा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुनि चंद्रवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत भारती, जिला उपाध्यक्ष शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी मंत्री का मेहंदिया में हुआ भव्य स्वागत
कलेर,अरवल : बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री सह अरवल जिला के प्रभारी मंत्री हरि साहनी मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वेंकटेश्वर धाम मेहंदिया पहुंचे।इस दौरान प्रभारी मंत्री की आगवानी के लिए बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। मेहंदिया पहुंचने पर मंत्री का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने वेंकटेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी अजय शर्मा द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई।मौके पर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर मेहंदिया में यह उनका पहला दौरा था।
मंदिर परिसर में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक के द्वारा मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार,शंकर कुमार जय किशोर कुमार सहित दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके पूर्व भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर संजय शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते ही उनका भरपूर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर जिला में यह उनका पहला दौरा था।
इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने बताया कि हरि साहनी कर्मयोगी एवं पार्टी के समर्पित नेता है। उनके नेतृत्व में अरवल विधानसभा में पार्टी को मजबूती मिलेगी। प्रभारी मंत्री ने मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के बीच संवाद कायम किया एवं उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मतदाताओं ने कमान सौपा है। पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ एक-एक कार्यकर्ता को उनके हाथ को मजबूत करने में अभी से लग जाना होगा। शीघ्र ही जिले में पूर्व से लंबित विकास योजनाओं को पूरा किया जाएगा वहीं जिले के विकास के लिए नई योजनाओं को कार्य रूप दिया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट