बिहार में अपराधी कितने बेखौफ और बेलगाम हो गए हैं, इसकी बानगी बीती देर रात देखने को मिली। बदमाशों ने यात्रियों से खचाखच भरी पटना से गया जा रही ट्रेन में सरेआम एक जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी आराम से अगले स्टेशन पर उतर कर चलते बने। घटना पटना से गया जाने वाली अंतिम मेमू पैसेंजर ट्रेन में नीमा हॉल्ट के पास घटी।
जमीन कारोबारी की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहभत्ता गांव निवासी प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। वह पटना से इलाज कराकर ट्रेन से अपने घर मसौढ़ी जा रहा था। पटना-गया रेलखंड के नीमा हॉल्ट के पास बदमाशों ने चलती ट्रेन में उसे गोली मार दी जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। गोली चलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। बाद में पुलिस ने कारोबारी के शव को तारेगना स्टेशन पर ट्रेन से उतारा।